How to pay TDS payment online: TDS full form- full information (2024-25)
TDS full form | TDS kya hai?
टीडीएस फुल फॉर्म – TDS full form “text detected at source” है। आसान भाषा में समझे तो tds का फुल फॉर्म होता है किसी भी प्रकार की होने वाली इनकम पर जो टैक्स काटा जाता है उसे टीडीएस कहते हैं।
यहां पर आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है जो इनकम इनकम टैक्स के द्वारा लिस्टेड होती है उसी इनकम पर टीडीएस काटा जाता है।
TDS refundable hai ya nahin Kaise Pata Karen ?
टीडीएस रिफंडेबल है या नहीं कैसे पता करें- Tds refundable हैं अगर आपकी कुल सालाना नेट इनकम threshold limit से ज्यादा नहीं है तो इस स्थिति में टीडीएस रिफंडेबल है। जैसे कि अगर आपकी इनकम सालाना ₹5 लाख से कम है तो आपको कोई भी टैक्स जमा करने की कोई भी जरूरत नहीं है अगर आपका उसी फाइनेंशियल एयर में कोई टीडीएस कटता है तो टीडीएस आपको वापस रिफंड हो जाएगा अगर आपकी इनकम ₹5 लाख से कम है अगर फिर भी आपका कोई भी टीडीएस कटता है तो यह टीडीएस आपको रिफंड कर दिया जाएगा।
अगर आपको टीडीएस चेक करना है तो आपको सेविंग अकाउंट में इनकम टैक्स का रिटर्न फाइल करना होगा रिटर्न फाइल भरने के बाद में यानी जब भी आप रिटर्न फाइल भरेगा तो उसके दो-तीन महीने बाद उसका रिटर्न प्रोसेस हो जाएगा और रिटर्न प्रोसेस होने के बाद अगर आपका कोई भी टीडीएस कटा है और वह Tds refundable है तो रिफंड हो जाएगा आपके सेविंग बैंक अकाउंट में।
अब यहां पर आपको कुछ बाते ध्यान रखनी है। कुछ ऐसी इनकम होती है जिस पर टीडीएस अगर आपका कटता है तो वह रिफंडेबल नहीं होता है जैसे कि अगर आपने ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा जीता है कोई लॉटरी से कुछ भी पैसे जीते हैं तो उसका 30% जो टीडीएस कटेगा वह आपको रिफंड नहीं किया जाएगा।
How to pay TDS payment online: TDS full form- full information (2024-25)
How to pay TDS payment online ?
टीडीएस पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें – आपको TDS payment online करना है तो आपको इनकम टैक्स gov.in के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आज हम आपको TDS payment online का पूरा प्रोसेस बताएंगे की आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट के ऊपर से टीडीएस का पेमेंट कैसे करना है।
Step 1: TDS payment online के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डॉट gov.in होम पेज के ऊपर जाकर वहां पर आपको e-pay टैक्स के ऊपर क्लिक करना है।
Step 2: जैसे ही आप e-pay tax पर क्लिक करेंगे वहां पर आपको पेन का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको 10 नंबर का पैन नंबर इंसर्ट करना है और नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना है और आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको आपके नंबर पर भेजी गई ओटीपी को कंफर्म करना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम वेरीफाई कर लेना है।
Step 3: उसके बाद आपको सेलेक्ट करना है Assessment year और उसके नीचे आपको को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको यहां पर बहुत सारे पेमेंट के ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपके यहां पर कौन से code और कौन से section में पेमेंट करना है। वह प्रॉपर्ली देखकर सेलेक्ट कर लेना है वहां पर नीचे जाकर बहुत सारे ऑप्शंस है उसे भी आप चेक कर सकते हैं। उसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है
Step 4: TDS payment online के लिए उसके बाद आपको वहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे (Major head ) के 1- company Deductee और 2- other then company deductee अगर टैक्स डिटेक्टर कंपनी है तो आपको company deductee सेलेक्ट करना है अगर टैक्स डिटेक्टर अंदर दिन कंपनी है तो आपको other then company deductee के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
Step 5: TDS payment online के लिए फिर आपको टैक्स की कॉलम में टैक्स का अमाउंट डाल देना है फिर आपको कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद आपको दिखाई देंगे पेमेंट का ऑप्शन इसमें आपको सबसे पहले दिखा देगा नेट बैंकिंग नेट बैंकिंग अंदर जो बैंक आपको दिखाई देंगे उसके थ्रू आप पेमेंट कर सकते हैं फिर आपकी जो बैंक है उस बैंक को सेलेक्ट करना है और कंटिन्यू का ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 6: आप जैसे कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे वहां पर आपको प्रीव्यू का पेज आ जाएगा जहां पर आपको आपका एसेसमेंट ईयर फाइनेंशियल ईयर यह दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपका जो मेजर हेड है वह आपको एक बार वेरीफाई कर लेना है।
फिर आपको pay now पर क्लिक करना है। फिर आपको आपके बैंक के ऊपर जाकर अपना लॉगिन डिटेल्स इंसर्ट करना है और वहां से OTP लेकर आपको पेमेंट कर देना है जैसे ही आपकी बैंक से आपका पेमेंट हो जाएगी उसके बाद वहां पर आपको लिखा मिलेगा tha challan payment is successfull। और इस प्रकार आपका सक्सेसफुली TDS payment online हो जाएगा।
TDS refund status kaise check karen?
टीडीएस रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें- TDS refund status देखने के लिए के लिए आपको गूगल पर जाकर e filling लिख करके सर्च कर देना है। आप इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में आ जाओगे आपको हम बता दे यहां से इस ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप Itr (आइटीआर) भी फाइल कर सकते हैं।
यहां पर आप सबसे ऊपर ही ऑप्शन देखने को मिल जाता है और नीचे जैसे आओगे आपको बहुत सारे अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आप यहां से अपना आइटीआर का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटस भी चेक कर सकते हैंयहां से आप अपना ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
यहाँ से आप e-pay Tax मतलब सेल्फ एसेसमेंट टैक्स भी पे कर सकते हो यहां से आप किसी प्रकार की कोई भी पेमेंट कर सकते हो बिना लॉगिन किए आप यहां पर अपना पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं आप यहां से टैक्स पेमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
अगर आपको TDS refund status चेक करना है आइटीआर का या तो टीडीएस का तो आप नो रिफंड स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना TDS refund status चेक करने के लिए आपको पेन कार्ड के ऑप्शन पर अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है।
एसेसमेंट ईयर यहां पर सेलेक्ट कर लीजिएगा आपका जो भी रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह रजिस्टर मोबाइल नंबर यहां पर डाल दीजिएगा और यहां पर आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिससे आप अपना tds refund status चेक कर सकते हैं।
How to pay TDS payment online: TDS full form- full information (2024-25)
👉Read More :
How to pay TDS payment online की संपूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ⇒