Indian Air Force (Group “Y”) Medical Assistant and Agniveer Musician recruitment (2024)

Indian Air Force Musician vacancy 2024

Indian Air Force Group Y Medical Assistant Recruitment 2024 :

भारतीय वायु सेना को लेकर एक ऑफिशल नोटिफिकेशन आ चुका है। इस नोटिफिकेशन के अंदर कौन पात्र है कौन नहीं है और एयरफोर्स में कौन सी पोस्ट है। इन सभी की जानकारी आपको पेज के माध्यम से दी जाएगी और कब से इनका रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होना है तथा कब इसका एग्जाम होने है और आप को कौन कौन से प्रोसेसर से होकर गुजरना पड़ेगा। सभी की जानकारी आपको इस पेज के द्वारा दी जाएगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

हम आपको बता दें कि इंडियन एयर फोर्स के द्वारा नॉन टेक्निकल की वैकेंसी जारी की गई है। और साथ ही साथ में मेडिकल अस्सिटेंट ट्रेड की वैकेंसी भी निकाली गई है। यह एक परमानेंटली जॉब है।

वायु सेवा चिकित्सा सहायक भर्ती 2024 आवेदन तिथि

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
संगठन का नाम भारतीय वायु सेना
पद का नाम चिकित्सा सहायक
आवेदन प्रारंभ तिथि 22 मई 2024
आवेदन अंतिम तिथि 5 जून 2024
रिक्ति 600
रैली की तिथि 5 जुलाई से 12 जुलाई 2024
आवेदन शुल्क ₹100 
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in
वेतन 26000 प्लस
नौकरी करने का स्थान all india
Indian Air Force (Group Y) Medical Assistant and Musician recruitment (2024)
WhatsApp Image 2024 05 12 at 2.05.37 PM
Indian Air Force Recruitment 2024 Airman Group 'Y' (Medical Assistant)

    भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 एयरमैन ग्रुप ‘वाई’ (चिकित्सा सहायक) –   Medical assistant– चिकित्सा सहायक के लिए अप्लाई करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है या तो आपका कोई डिप्लोमा कर रखा है या तो बीएससी में फार्मेसी कर रखी है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो युवा 12th पास है उनके लिए आयु सीमा जो रहने वाली है वो 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जनवरी 2008 के बीच में जिनका जन्म हुआ है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों तिथि आपकी इसमें शामिल रहेगी।

2 जनवरी 2004 को जिनका जन्म हुआ है वह भी अप्लाई कर सकते हैं और 2 जनवरी सन 2008 को जिनका जन्म हुआ है वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर बात करें चिकित्सा सहायक की तो ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने डिप्लोमा कर रखा है या फार्मेसी में बीएससी कर रखी है उनके लिए आयु सीमा थोड़ा सा ज्यादा है जिनका जन्म 2 जनवरी सन 2001 से लेकर 2 जनवरी सन 2006 के बीच में हुआ है वह सभी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर एक आपको अच्छा खासा आयु सीमा आपको मिल जाती है। लगभग 23 साल की आयु वाले युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

Indian Air Force age limit 2024 :

भारतीय वायु सेना आयु सीमा 2024- यहां पर हम आयु सीमा की बात करें तो यहां पर जो आयु सीमा होगी वह ग्रुप y के लिए जो आयु
 सीमा दे रखी है लगभग 23 साल की आयु वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|

Indian Air Force group Y qualification

पद का नाम  योग्यता
एयरमैन ग्रुप ‘Y’ (चिकित्सा सहायक)  12th पास और डिप्लोमा / बीएससी फार्मेसी

Indian Air Force group Y selection process :

भारतीय वायुसेना चिकित्सा सहायक की प्रक्रिया 4 अवस्था में कंप्लीट होगी।

Stage 1- पहली स्टेज है शारीरिक फिटनेस टेस्ट जिसे (PFT) बोला जाता है और आपका दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता है

Stage 2- दस्तावेज सत्यापन के बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी।

Stage 3 – लिखित परीक्षा के बाद आपकी अनुकूलनशीलता परीक्षण होगा।

Stage 4- और फिर लास्ट में आपका चिकित्सा परीक्षण होता है

इन चार चयन प्रक्रिया में आपकी पूरी भर्ती यहां पर समाप्त कर दी जाती है।

Indian Air Force Musician vacancy 2024 :

आप सभी को बता दे की इंडियन एयर फोर्स एक और न्यू वैकेंसी नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है इसके लिए सबसे अच्छी बात यहां रहेगी कि इसके लिए लड़का और लड़की दोनों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आप सभी को बताते हैं जो चिकित्सा सहायक वाली वैकेंसी निकली थी।

वह केवल लड़को के लिए निकली थी इसके लिए केवल लड़के ही आवेदन कर सकते थे। लेकिन इस रिक्ती के लिए लड़का और लड़की दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी पूरे भारत के लिए निकाली गई है योग्यता भी 10th पास रखी गई है यह आपके लिए एक बहुत अच्छा अवसर हो सकता है। अगर आप लोग भारतीय वायु सेना से जुड़ना चाहते हैं।

Indian Air Force agniveervayu musician notification 2024 :

IAF यह पद लड़का और लड़की दोनों के लिए पूरे भारत में निकाली गई है। यहां पर जो रैली की तिथि रहेगी वह 3 जुलाई 2024 से लेकर 12 जुलाई 2024 तक रहेगी। यह अग्निवीर वायु संगीतकार की वैकेंसी रहने वाली है इसकी ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2024 से शुरू कर दी जाएगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 तक रहेगी।

इस पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिनका जन्म 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 तक हुआ है यह दोनों उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं फिर चाहे लड़का हो या लड़की इसके लिए योग्यता आपकी 10th पास रखी गई है।

Indian Air Force Agniveervayu 2024 important date :

पद अग्निवीर संगीतकार
योग्यता 10th पास और संगीत योग्यता
आयु सीमा जिनका जन्म 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 तक हुआ है
आवेदन ऑनलाइन
आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024
रैली की तारीख 3 जुलाई से 12 जुलाई
परीक्षा तिथि जल्दी सूचित कर दिया जाएगा
आवेदन शुल्क 100 रुपए

Indian Air Force Agniveervayu 2024 educational qualificaltion

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 10th पास का होना अनिवार्य है।

Music abillity

यहा एक संगीतकार की वैकेंसी है। तो इसमें संगीत बाजने की क्षमता भी आपके पास होनी चाहिए। इसके अलावा आप सभी के पास संगीत बजाने की क्षमता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवारों को दो वाद्य यंत्र बजाने की क्षमता होनी चाहिए। जो कुछ इस प्रकार है।

1-वाद्य यंत्र 2-वाद्य यंत्र
ओबो कीबोर्ड/ ऑर्गन/ पियानो
ईबी /बीबी में शहनाई गिटार
ईबी /बीबी में सैक्सोफोन वायलिन
ईबी /बीबी में फ्रेंच हॉर्न स्ट्रिंग बास
ईबी /बीबी में तुरही तालवाद्य ड्रम
बेरीटोन सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र
यूफोनियम वायोला

Indian Air Force requirement 2024 age limit :

इस रिक्ति के आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 मई 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए।

Indian Air Force requirement 2024 apply online date :

भारतीय वायुसेना संगीतकार के लिए आवेदन पंजीकरण 22 में 2024 से शुरू होगा और उसके अंतिम तिथि 5 जून 2024 को रहेगी।

Indian Air Force AgniVeer musician requirement physical fitness

वायु सेना अग्निवीर संगीतकार भर्ती 2024 शारीरिक दक्षता कुछ इस प्रकार से है।

1- 1.6 किलोमीटर की दौड़ आपको 7 मिनट के अंदर पूरी करनी है।

2- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण पास करने के लिए निर्धारित समय के अंदर आपको 10 पुश अप और 10 सिट अप्स 20 स्केट्स मारने है

3- पुरुष युवक की कम से कम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है

4- महिला उम्मीदवार की कम से कम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है।

 

👉Read More :

 

Indian Air Force (Group Y) Medical Assistant and Musician recruitment (2024)

Share This Article
Leave a comment
x