UKSSSC Anudeshak exam 2024 : यूकेएसएसएससी अनुदेशक 2024 पद के लिए परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, अंतिम रिजल्ट

UKSSSC Anudeshak exam 2024 syllabus

UKSSSC Anudeshak exam 2024 image

UKSSSC Anudeshak exam 2024 : यूकेएसएसएससी अनुदेशक 2024 पद के लिए परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, अंतिम रिजल्ट

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

UKSSSC Anudeshak exam 2024 notification :

यूकेएसएसएससी अनुदेशक भर्ती 2024 अधिसूचना – यदि आप उत्तराखंड सरकार में तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक संस्थान में अनुदेशक के पदों पर सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाला है।

दरअसल uksssc ने दिनांक 16 फरवरी 2024 को भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से अधिसूचना जारी कर अनुदेशक के 370 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 फरवरी तथा अंतिम तिथि 16 मार्च तक रखी गई है इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें. परीक्षा आयोजन की तिथि जून 2024 घोषित की गई है. आईए इस लेख के माध्यम से हम आपको परीक्षा की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से अवगत करवाते है जैसे : परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, आयु सीमा, ऑनलाइन आवेदन, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन शुल्क, वेतनमान.. आदि

WhatsApp Image 2024 04 30 at 5.26.36 PM
UKSSSC Anudeshak exam 2024 image                                                                                                        Image Total Number Of UKSSSC Anudeshak Vacancies 2024 :

यूकेएसएसएससी अनुदेशक 2024 रिक्तियों का विवरण – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपकेएसएसएससी ) द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2024 को भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 55/2024) जारी कर अनुदेशक (Anudeshak 2024) के 1002 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

कुल रिक्ति पदों की संख्या 370 पद
अनुदेशक (विद्युतकार 28 पद
अनुदेशक (फिटर) 40  पद
अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) 22 पद
अनुदेशक (वैल्डर) 19 पद
अनुदेशक (एम्प्लाइबिलिटी स्किल) 24 पद
अनुदेशक (कला गणित) 18 पद
अनुदेशक (ड्राफ्टमैन सिविल) 07 पद
अनुदेशक (फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) 10 पद
अनुदेशक (मशीनिस्ट) 13 पद
अनुदेशक (स्वीइंग टेक्नोलॉजी 10 पद
अनुदेशक (मैकेनिक मोटर व्हीकल 10 पद
अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी) 04 पद
अनुदेशक (टर्नर) 06 पद
अनुदेशक (ड्राफ्टमैन मैकेनिक ) 03 पद

यूकेएसएसएससी अनुदेशक भर्ती 2024 आयु सीमा :

UKSSSC Anudeshak exam 2024 Age Limit – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि इस अनुदेशक 2024 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए तथा उत्तराखंड के आरक्षित वर्ग (SC/ST) के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु में 10 वर्ष तक की छूट प्रदान की गई है।

आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें।

आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष

यूकेएसएसएससी अनुदेशक भर्ती 2024 वेतनमान :

UKSSSC Anudeshak vacancy 2024 salary – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अनुदेशक पद का वेतन, लेवल -7 के ग्रेड पे के अनुसार वर्तमान में ₹44,900 रूपये से लेकर ₹1,42,400 रूपये तक है।

यूकेएसएसएससी अनुदेशक भर्ती 2024 परीक्षा तिथि :

UKSSSC Anudeshak 2024 exam dates :

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 16 फरवरी 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 फरवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2024
आवेदन शुल्क जमा करने तथा संसोधन करने की अंतिम तिथि 20 से 22 मार्च 2024
परीक्षा आयोजन की तिथी जून 2024

UKSSSC Anudeshak exam 2024 selection process :

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अनुदेशक भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया – इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होंगी। सर्वप्रथम लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा लिखित परीक्षा (100अंको की वस्तुनिस्ट ) में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेटस की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

इसके बाद मैरिड सूची में आने वाले छात्रों को कौशल परीक्षण (Trail Test) के लिए बुलाया जाएगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद उन्हें रिक्त पदों के लिए सिलेक्ट किया जायेगा। समान अंक /मेरिट प्राप्त होने पर आयु वरीयता के आधार पर उम्मीदवार को पहले चयनित किया जायेगा।

1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)
2 – कौशल परीक्षण (Trail Test)
3 – दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

यूकेएसएसएससी अनुदेशक भर्ती 2024 आवेदन शुल्क :

uksssc anudeshak exam 2024 application fee – इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2024 तक रखी गई है।

सामान्य वर्ग (General) के लिए ₹300
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए ₹300
अनुसूचित जाति (SC) के लिए ₹150
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए ₹150
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹150
अनाथ अभ्यर्थियों के लिए ₹00

How to Apply for UKSSSC anudeshak exam 2024 ? :

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अनुदेशक भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? : इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को घर बैठे अपने मोबाइल/ कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

Step 1 – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission Anudeshak Vacancy 2024 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला उम्मीदवार को भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 2 – उसके बाद UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पूर्ण रूप से लोड हो जाएगी और होम पेज पर Anudeshak (अनुदेशक भर्ती 2024) से सम्बंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पहले सम्पूर्ण अधिसूचना को ध्यान पढ़ लें ।

Step 3 – यदि आपने पहले किसी ईमेल या फोन नंबर का उपयोग करके पंजीकरण नहीं कराया है तो नीचे स्क्रॉल करके साइन अप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।

Step 4 – अब मेनू बार में Online Registration पर क्लिक करें और अनुदेशक (Anudeshak exam 2024) पद के लिए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।

Step 5 – फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी अपनी रुचि के अनुसार पद के लिए निर्देश पढ़कर आवश्यक इनफॉरमेशन को पूरी तरह से सही-सही भरें।

Step 6 – सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट/डिप्लोमा अपलोड कर दें।

Step 7 – इसके बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा फोटो स्कैनिंग के माध्यम से अपनी फोटो स्कैन करें और अपने हस्ताक्षर को अपलोड कर दें।

Step 8 – सभी जरूरी दस्तावेज तथा जानकारी अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Step 9 – अंत में भविष्य की आवश्यकता के लिए सबमिशन के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

उत्तराखंड राज्य के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक के पद हेतु पाठ्यक्रम :

UKSSSC Anudeshak exam 2024 syllabus :

प्रश्नों की कुल संख्या – 30 अंक/प्रश्न

1• सामान्य ज्ञान – 10 अंक /प्रश्न
• राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयि घटनाएं
• खेल मनोरंजन
• भारत का आधुनिक इतिहास
•;भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
;• भारत का भूगोल, अर्थव्यवस्था और कृषि
• उत्तराखंड भूगोल, इतिहास, राजनीतिक संस्कृति से संबंधित जानकारी।

2• कंप्यूटर – 10 अंक/प्रश्न

• विकास की दृष्टि से कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान
अभ्यर्थीगण से विकास की दृष्टि से कंप्यूटर का प्रारंभिक
• ज्ञान एवं इसके अनुप्रयोग, इंटरनेट, संचार पर आधारित ज्ञान अपेक्षित होना।

3 • सामान्य हिंदी – 10 अंक/प्रश्न
• पर्यायवाची शब्द
• विलोम शब्द
• शब्द समूह के लिए एक शब्द
• वर्तनी शुद्धि
• संधि विच्छेद
• मुहावरे
• लोकोक्ति
• उत्तराखंड की गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी आदि भाषाओं का ज्ञान

राष्ट्रीयता :
सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए आवश्यक है
1 • अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।

2 • या तिब्बती शरणार्थी हो जो भारत में स्थाई निवास के आशय से पहले जनवरी 1962 इस विषय पूर्व भारत आया हो।

3 • भारतीय उद्भव का ऐसा व्यक्ति हो जिसने भारत में स्थाई निवास के आशन से पाकिस्तान म्यांमार, श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा और यूनाइटेड रिपब्लिक आफ तांजानिया, पूर्ववर्ती तंजानिया में परवर्तन किया हो परंतु यहां की उपयुक्त श्रेणी या गांव के अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वह राज्य सरकार से पात्रता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

UKSSSC Anudeshak exam 2024 : यूकेएसएसएससी अनुदेशक 2024 पद के लिए परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, अंतिम रिजल्ट

 

 

👉 Read more :

 

     UKSSSC Anudeshak exam 2024 की संपूर्ण जानकारी के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें ⇒ 

Uttarakhand Deled Exam 2024 : उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम 2024 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया – संपूर्ण जानकारी

 

Share This Article
Leave a comment
x