Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 |
Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 – हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय विद्यालय (HNBUMU) ने उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम 2025 जारी कर दिया है। आप हमारी वेबसाइट latestjobsdekho.com के माध्यम से उत्तराखंड Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 आसानी से प्राप्त तथा डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttarakhand ANM Chat Group | click here |
उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग परीक्षा के पाठ्यक्रम को तैयार करने में वे सभी विषय सम्मिलित किए गए हैं जिससे प्रश्न पत्र में प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तराखंड सहायक नर्स और मिडवाइफ की प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए पाठ्यक्रम को अच्छे से पढ़ करके इसके आधार पर अपनी तैयारी की शुरुआत करें।
Uttarakhand ANM nursing exam pattern 2025 : |
उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग परीक्षा पैटर्न 2025 – इस परीक्षा में आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय आधार पर 100 प्रश्न (एमसीक्यू) दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए आपको एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। नीचे दी गई सारणी में आपको उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग परीक्षा पैटर्न दिया गया है इसी के आधार पर आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंको की संख्या |
सामान्य भाषा हिंदी | 20 प्रश्न | 20 अंक |
गणित | 20 प्रश्न | 20 अंक |
विज्ञान | 20 प्रश्न | 20 अंक |
सामान्य ज्ञान /सामान्य अध्ययन | 40 प्रश्न | 40 अंक |
कुल | 100 प्रश्न | 100 अंक |
Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 Download Important Topics : |
उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग परीक्षा 2025 संपूर्ण पाठ्यक्रम – इस परीक्षा से संबंधित Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 विषयवार तरीके से आपको नीचे विस्तार से दिया गया है जिसे पढ़कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
ANM and GNM Ebook / pratice set | buy now |
Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025
* सामान्य भाषा (हिंदी) -:
वर्णमाला
संज्ञा
सर्वनाम – लिंग, वचन, कारक
विशेषण
क्रिया
संधि एवं संधि-विच्छेद
उपसर्ग एवं प्रत्यय
समास एवं समास-विग्रह
अलंकार, रस, छंद
वर्तनी
विराम चिन्ह
शब्दावली
शब्दों का वर्गीकरण
विकारी शब्द
अविकारी शब्द – क्रिया-विशेषण, संबंधबोधक,
समुच्चयबोधक विस्मयादिबोधक
कॉल – वाच्य
वाक्य विश्लेषण, वाक्य शुद्धिकरण
हिंदी साहित्य – हिंदी साहित्य का काल – आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक काल।
पुरस्कार – साहित्य अकादमी पुरस्कार
रचनाकार – एक संक्षिप्त परिचय एवं उनकी रचनाएं कुछ अन्य रचनाएं।
ANM Nursing Previous Year Paper – click here |
Uttarakhand ANM Chat Group | click here |
* प्रारंभिक गणित (Elementary Maths)
2. क्षेत्रफल (Area)
3. औसत (Average)
4. मिश्रण (Allegation or Mixture)
5. बैंकर्स छूट (Bankers Discount)
6. नावें और धाराएँ (Boats and Streams)
7. अवरोह और सूचक (Surds and Indices)
8. अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
9. पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns)
10. साझेदारी (Partnership)
11. आयतन और सतह क्षेत्रफल (Volume and Surface Area)
12. साधारण ब्याज (Simple Interest)
13. चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
14. आयु संबंधी समस्याएँ (Problem on Ages)
15. प्रतिशत (Percentage)
16. लघुत्तम समापवर्त्य और उच्चतम समापवर्त्य (LCF and HCM)
17. रेल संबंधी समस्याएँ (Problems on Trains)
18. लाभ और हानि (Profit and Loss)
19. वर्गमूल और घनमूल (Square Root and Cube Root)
20. समय और दूरी (Time and Distance)
21. समय और कार्य (Time and Work)
GNM ANM Previous Year Paper Download | CLICK HERE |
* सामान्य विज्ञान (General Science)
2. भौतिक विज्ञान (Physics)
तरंग (Wave)
प्रकाश (Light)
ऊर्जा (Energy)
एसआई इकाइयाँ (S.I Units)
गति (Motion)
ध्वनि (Sound)
विद्युत (Electricity)
महत्वपूर्ण आविष्कार और उनके आविष्कारक (Important invention and their inventor)
ANM Whatsapp chat group 2025 AND Ebook | click here |
* रसायन विज्ञान (Chemistry)
1- एसआई इकाइयाँ (SI units)
2- गैसों के गुण (Properties of Gases)
3- सतह रसायन (Surface Chemistry)
4- दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Everyday life)
5- रासायनिक परिवर्तन और भौतिक परिवर्तन (Chemical Change and Physical Change)
6- पदार्थों के रासायनिक गुण और उनके उपयोग (Chemical Properties of Substance and their uses)
7- प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि जैसे महत्वपूर्ण पदार्थों के रासायनिक नाम (Chemical Name of Important substances like Plaster of Paris etc.)
* जीव विज्ञान (Biology)
1- वायरस और प्रोटोजोआ (Viruses and Protozoa)
2– जानवरों और पौधों में पोषण (Nutrition in Animal and Plants)
3 –बीमारियाँ और उनके कारण (Diseases and their causes)
4- महत्वपूर्ण आविष्कार और उनके आविष्कारक (Important Invention and their Inventor)
5- मानव शरीर के अंगों के बारे में महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य (Important and interesting facts about human body parts)
6- पर्यावरण के लिए एनसीईआरटी की कक्षा 12वीं के अंतिम चार अध्याय (Last four chapter of NCERT of class 12th for environment)
* सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
1- जनगणना (Population Census)
2- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक (Important Books and their Writers)
3- राज्य पशु और प्रतीक (State Animals and Symbols)
4– पुरस्कार और उनका महत्व (Awards and their importance)
5- महत्वपूर्ण खोजों के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले वैज्ञानिकों के नाम (Name of the Scientist who got Nobel Prize for Important Discoveries)
6- भारत और विश्व के लिए पहली ओलंपिक, पहली एशियाई खेल आदि जैसे पहले खेल उपलब्धियाँ (First sports achievement for India and the world like first Olympic, first Asian Game etc.)
* अर्थशास्त्र (Economy)
1- पंचवर्षीय योजना और इसका महत्व (Five Year Plan and its importance)
2- अर्थशास्त्र में प्रसिद्ध व्यक्ति (Famous person in the economy)
3- बजट की शब्दावली (Terminology of the Budget)
4- जैसे कि राष्ट्रीय आय, जीडीपी, राजकोषीय घाटा और उनका महत्व जैसे कि आरबीआई, सेबी आदि (like National Income, GDP, Fiscal Deficit and their importance like RBI, SEBI, etc)
* भूगोल (Geography)
1- प्रसिद्ध बंदरगाह और हवाई अड्डे और उनके स्थान (Famous Seaport and Airport and their location)
2- भारत और उसके पड़ोसी देश (India and its neighbouring Countries)
3- विश्व और भारत के महत्वपूर्ण संस्थान (Important institutions of the world and India and their locations)
* राजनीतिक विज्ञान (Polity)
1- उच्चतम न्यायालय (Supreme Court)
2- लिखित मूलभूत कर्तव्यों का अर्थ (Meaning of Write Fundamental duties)
3- राज्य विधानमंडल (State legislature)
4- आधिकारिक भाषा (Official language)
5- संसद के बारे में तथ्य (Fact about parliament)
6- आपातकालीन प्रावधान (Emergency provisions)
7- राज्यपाल और उनके कार्य (Governor and his functions)
8- महत्वपूर्ण संवैधानिक निकाय जैसे कि सीएजी (Important constitution bodies like CAG)
9- राष्ट्रीय राजनीतिक दल और उनके प्रतीक (National political parties and their symbols)
10- प्रमुख संवैधानिक संशोधन और उनका महत्व (Major Constitutional Amendments and their importance)
11- राष्ट्रपति का चुनाव और उनके कार्य (Election of President and his Functions)
* इतिहास (History)
1. प्राचीन भारत का इतिहास (Ancient History)
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास (Midival History)
3. आधुनिक भारत का इतिहास (Modern History)
* समसामयिक घटनाएं (Current Affairs)
पुरस्कार (Awards)
खेल (Sports)
राजनीति (Politics)
अंतरराष्ट्रीय घटनाएं (International events)
वित्त और बैंकिंग क्षेत्र (Finance and Banking sector)
Uttarakhand ANM Nursing Syllabus 2025 : उत्तराखंड एएनएम नर्सिंग परीक्षा 2025 संपूर्ण पाठ्यक्रम