Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 : यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रकिया
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 :
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 – उत्तराखंड के वे सभी उम्मीदवार जो लंबे समय से सींचपाल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। तो उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है। जो की Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 को लेकर है। ये भर्ती आपको बहुत जल्द ही देखने को मिल सकती है। जिसमें पदों की संख्या लगभग 600 बताई जा रही है। लेकिन जब अंतिम विज्ञप्ति निकलेगी तो उसमें कुछ पद घट या बढ़ सकते है।
लगभग 600+ के आस पास इसमें पोस्ट रहने वाली है अर्थात 600 पदों पर आपको Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 देखने को मिलेगी। ये आपके लिए एक बहुत सुन्दर अवसर है जिसमें किसी भी प्रकार का कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होगा और ना ही किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू होगा सिर्फ आपको एक 100 नंबर की लिखित परीक्षा देनी होगी।
ये परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड (बहुविकल्पीय) प्रश्नों पर आधारित होगी और इसी के आधार पर आपका फाइनल सेलेक्शन होगा। इस परीक्षा में मुख्यतः सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपको बता दें की आयोग ने इस भर्ती की प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 परीक्षा जनवरी 2004 आयोजित होंगी। यदि आप इसकी तैयारी कर सकते हैं। दिसंबर माह तक आपको इसका फाइनल नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की वेबसाइट – Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए आप भर्ती के अधिकारी वेबसाइट www. ssc.uk.gov.in पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 Age Limit :
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 आयु सीमा – Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए। एससी / एसटी तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की गई है।
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 42 वर्ष |
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 Work :
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 कार्य – Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। जिसमें पद का नाम सींचपाल रखा गया है। इसका कार्य तराई क्षेत्र में जो सरकारी नहरे होती है इनमें तथा खेतों में कितना पानी देना है और कितनी मात्रा में देना है तो यह सभी डाटा तथा कार्य सींचपाल के अंतर्गत आते हैं।
ये इन सभी मुद्दों से संबंधित डाटा रिकॉर्ड करके अपने पास रखता है और साथ में ही सरकारी ट्यूबल में कब पानी चलाना है और कब पानी छोड़ना है इन सभी कार्यों का निर्धारण सींचपाल के द्वारा किया जाता है। इस पद पर प्रमोशन भी होता है जिसमें सींचपाल के पद पर प्रमोशन होने के बाद सींचपाल पर्यवेक्षक बनते हैं।
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 Educational Qualification :
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता – इस भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष रखी गई है चाहे आपने कॉमर्स, आर्ट, साइंस किसी भी स्ट्रीम से किया हो। जिन उम्मीदवारों ने अपनी 12वीं पास कर ली है वे सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूकेएसएसएससी सींचपाल पद का वेतनमान – उत्तराखंड सींचपाल पद का वेतनमान ग्रेट पे – ₹1900/ के अनुसार ₹10,200 प्रति माह से लेकर ₹20,200 रुपए प्रतिमाह रखा गया है।
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 Selection Process :
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती 2024 चयन प्रकिया – Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन केवल एक चरण अर्थात लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे उनकी मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद उन अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसी के आधार पर उन अभ्यर्थियों का चयन Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 के रिक्त पदों पर किया जाएगा।
Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 Exam Pattern :
उत्तराखंड सींचपाल भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न – उत्तराखंड सींचपाल भर्ती 2024 परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन इन तीनों विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न दिए जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए आपको एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Uttarakhand seenchpal Bharti 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www. ssc.uk.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विषय | अंक 100 |
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य अध्ययन | 40 अंक |
उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न जानकारियां | 40 अंक |
सामान्य हिंदी | 20 अंक |
Uttarakhand Seenchpal Bharti Syllabus
यूकेएसएसएससी सींचपाल भर्ती पाठ्यक्रम –
1 • सामान्य ज्ञान (GK) – भारत का भूगोल, राजनीति विज्ञान, विज्ञान और नवाचार, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय समाचार, महत्वपूर्ण तिथियां, भारत का इतिहास, वैज्ञानिक अवलोकन, आर्थिक विकास, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में, भारत के प्रसिद्ध स्थान, प्रमुख नदियां, शिक्षा और संस्कृति, भारतीय अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे मनोरंजन, नए अविष्कार, सामाजिक सुधार आंदोलन भूगोल, राजनीतिक और प्रशासनिक सेटअप, विकास योजना
2 • सामान्य हिंदी – वाक्य संशोधन, लिंग वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित, काल, विलोम शब्द, समास, तत्सम और तद्भव, संधिया , अनेकार्थी शब्द वाक्यांश के लिए एक शब्द निर्माण
3 • सामान्य अध्ययन तथा उत्तराखंड – अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, खेलकूद, इतिहास भूगोल, सामान्य नीति, संस्कृति वैज्ञानिक अनुसंधान प्रौद्योगिकी, प्रमुख पुरस्कार, पुस्तक और उनके लेखक
Uk Kanishth Sahayak Bharti 2024 | click here |