Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025  : उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम – upcoming soon

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 Latest Update :

उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 नवीनतम अपडेट  – उत्तराखंड राज्य के वे सभी उम्मीदवार जो Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है बहुत जल्द ही आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 की आधिकारिक अधिसूचना देखने को मिलेगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

तो आईए इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस भर्ती प्रकिया के बारे में विस्तार से बताएंगे और जो इसके पाठ्यक्रम में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला है इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे।

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 Educational Qualification  :

उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 शैक्षणिक योग्यता – यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के द्वारा आयोजित कराई जाती है यदि शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसमें अलग-अलग विभाग के लिए यह वैकेंसी आती है सभी विभाग के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एकसमान रखी गई है।

Uttarakhand Forest Guard Vacancy 2025 click here

अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता  – भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या राज्यपाल द्वारा इस प्रयोजन के लिए मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय की स्नातक की उपाधि या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होनी चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 Age Limit :

उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 आयु सीमा – आयु सीमा की यदि बात की जाए तो इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक रहेगी। एससी /एसटी तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट रखी गई है।

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 Selection Process :

उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया – उत्तराखंड अपर पीसीएस के पदों पर चयनित होने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा अर्थात परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 300 अंक
मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति) 150 अंक
साक्षात्कार परीक्षा 150 अंक

Note – कुल योग लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा – 1650 अंक

1 –  प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) – प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam) जो की  वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो की टोटल 300 अंकों की होगी। जिसमें दो प्रश्न पत्र 150-150 अंकों के आएंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में “सामान्य ज्ञान” से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

द्वितीय प्रश्न पत्र में “सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा” से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न सही उत्तर के लिए के लिए आपको 1.5 अंक दिया जाएगा और और गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4) अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे की समय अवधि रखी गई है।

Uttarakhand Upper PCS Vacancy 2025 

Note1 –जिसमें ऋणात्मक मूल्यांकन पद्धति (नेगेटिव मार्किंग) पद्धति अपनाई जाएगी अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए उसे प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक चौथाई ( 1/4) अंक की कटौती की जाएगी।
Note 2 • प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची का निर्माण किया जाएगा। द्वितीय प्रश्न पत्र (सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा) जिसमें सभी श्रेणी /उपश्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 33% प्राप्त करना अनिवार्य है।

2 – मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति) – प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा (Mens Exam) में आठ परीक्षाएं होंगी जिन्हें आपको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना  होगा।
Note – सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

प्रश्न पत्र  विषय समय पूर्णांक
1• सामान्य हिन्दी 3 घंटा 150
2• निबंध  3 घंटा  150
3•

सामान्य अध्ययन – 1 

(भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज)

 3  घंटा  200
4•

सामान्य अध्ययन – 2

(शासन व्यवस्था, संविधान, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध)

3  घंटा  200
5 •

सामान्य अध्ययन – 3

(प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन)

3  घंटा 200
6 •

सामान्य अध्ययन – 4 

(नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि)

3  घंटा 200
7 •

सामान्य अध्ययन – 5 

(उत्तराखंड राज्य की जानकारी)

3  घंटा 200
8 •

सामान्य अध्ययन – 6 

(उत्तराखंड राज्य की जानकारी)

3  घंटा 200
          कुल लिखित परीक्षा का योग  1500

3 •  साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षा (150 अंक) – प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद आपको तृतीय चरण साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो की 150 अंकों का होगा। इन तीनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को उत्तराखंड अपर पीसीएस के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Note – कुल योग लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा – 1650 अंक

Share This Article
Leave a comment
x