Pf withdrawal : Pf login kaise kare | Pf balance cheak कैसे करें? – पूरी जानकारी (2024-25)
पीएफ सैलरी क्या होती है? :
What is PF salary – pf meaning दोस्तों इस लेख में हम आज पीएफ (प्रोविडेंट फंड) जिसे लोग EPF कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) के नाम से भी जानते हैं इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहा हूं ईपीएफ और पीएफ के बारे में अक्सर इन सवालों को लेकर लोग बहुत confused रहते हैं तो चलिए इस लेख मे आज हम Provident Fund से संबधित कुछ प्रमुख सवालों के जवाब आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।
PF withdrawal कैसे करें ? :
PF withdrawal process online – PF withdrawal अगर आपको भी अचानक से इमरजेंसी के लिए पैसों की जरूरत पड़ गई है तो मैं आपको बता दूं की आप अपने पीएफ अकाउंट से बड़ी आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं। और पीएफ अकाउंट से निकले हुए पैसे सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
PF member login account se pf withdrawal kaise kare? :
पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कैसे अप्लाई करें ? – इस लेख के अंदर आप जानेंगे की आप पीएफ अकाउंट से पैसा कब-कब निकाल सकते हैं। ऑनलाइन पीएफ अकाउंट से पैसा (pf withdrawal) निकालने के लिए आपको क्या-क्या डिटेल्स या फिर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है ऑनलाइन PF withdrawal और पीएफ क्लेम करने से पहले आपको किन-किन बातों पर ध्यान देना है आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे दो तरीकों से निकाल सकते हैं।
1- पार्सल विड्रोल– इसे हम एडवांस पीएफ विड्रोल (advance pf withdrawal) भी कहते हैं। पार्सल विड्रोल से पैसे निकलने के लिए ईपीएफओ द्वारा कुछ स्पेसिफिक कंडीशन दी गई है जिसके अंतर्गत आप पीएफ अकाउंट से एडवांस के रूप में पैसे निकाल सकते हैं। मेडिकल इमरजेंसी मैरिज एजुकेशन लैंड और हाउस परचेज या फिर रिक्वायरमेंट आदि।
2- फुल पीएफ विड्रोल – अगर पैसे निकालने के दूसरे तरीके की बात करें तो इसमें आप अपने पीएफ अकाउंट से पूरा pf withdrawal भी निकाल सकते हैं। जिसकी दो कंडीशन है रिटायरमेंट या फिर अनइंप्लॉयमेंट आप पीएफ अकाउंट से पूरा पीएफ रिटायरमेंट पर निकल सकते हैं दूसरी कंडीशन की बात करें अगर आपकी नौकरी चली गई है और आप दो महीने से ज्यादा बेरोजगार हैं तो आप अपना पूरा pf withdrawal कर सकते हैं। इसमें आपका सर्विस पीरियड 6 महीने से ज्यादा और 10 साल से कम है तो आप अपने पीएफ अकाउंट से पूरा का पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
Documents required for PF Withdrawal ? :
1- UAN numbar
2 – बैंक खाता नंबर
3 – पहचान पत्र
4 – आधार नंबर जो बैंक के साथ कनेक्ट हो
5- निवास प्रमाण पत्र
PF withdrawal कैसे करें ? :
Step 1: आपको ईपीएफओ की वेबसाइट में जाकर UAN नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है।
Step 2: लॉगिन के बाद आप अपना केवाईसी चुने यहां पर आप देखे कि आपका केवाईसी पेन बैंक जानकारी सहित आपका केवाईसी विवरण सत्यापित है या नहीं।
Step 3: यह सभी चेक करने के बाद आपको जाना है ऑनलाइन सर्विसेज पर और इसमें सबसे पहले ऑप्शन क्लेम को चुना है। यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर पर जाकर उसे वेरीफाई करना है।
Step 4: बैंक अकाउंट नंबर को वेरीफाई करने के बाद आपको पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 31 को चुन लेना है उसके बाद यहां पर आपको अपने एंपलॉयर को चुना है अगर आपने एक से ज्यादा कंपनी में काम किया है उसका नाम यहां पर लिस्ट में दिखाई देगा। अगर आपने एक से ज्यादा कंपनी में काम किया है तो आपको अपना पुराना पीएफ अपने करंट pf अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। उसके बाद ही आप अप्लाई करें।
Step 5: उसके बाद आप नीचे अब देखेंगे परपज फॉर ईच एडवांस इज रिक्वायर्ड यहां पर आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए प्रपस ऑप्शन को चुनना होगा।
Step 6: प्रपस ऑप्शन को चुनने के बाद नीचे आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं उसकी अमाउंट भरनी है। उसके बाद आपको आधार कार्ड के अकॉर्डिंग अपने कंपलीट एड्रेस को भरना हैं।
Step 7: कंपलीट एड्रेस को भरने के बाद नीचे आप को अपने बैंक अकाउंट की चेक की कॉपी या फिर पासबुक की कॉपी को अपलोड करना है उसके बाद नीचे गेट ओटीपी के बटन को क्लिक करना है जैसी आप क्लिक करेंगे वैसे आपका नंबर पर otp पर आएगा। ओटीपी को फील करने के बाद आपका पीएफ विड्रोल फॉर्म को सक्सेसफुली सबमिट कर दिया जाएगा। अप्लाई करने के बाद आपका पीएफ विड्रोल क्लेम एक हफ्ते के अंदर सेटल कर दिया जाता है
और आपकी pf का पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसकी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से या फिर एसएमएस के माध्यम से ईपीएफओ द्वारा दे दी जाएगी।
पीएफ सैलरी क्या होता है? :
What is PF salary – पीएफ सैलरी का फुल फॉर्म Provident Fund है यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसकी देखरेख EPFO यानी एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employees Provident Fund Organization) करता है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी संस्था, कंपनी आती है जहां पर 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। पीएफ सैलरी का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) है जिसका हिंदी अर्थ “भविष्य निधि” होता है।
PF salary ka kitna percent katta hai?
पीएफ सैलरी का कितना प्रतिशत कटता है? – पीएफ के अंतर्गत आपकी तनख्वाह से 12% प्रतिशत pf salary percentage काटी जाती है जिसे ईपीएफ (Employees Provident Fund Organization) के रूप में आपके खाते में जमा किया जाता है। जबकी कंपनी की ऒर से भी आपके खाते में 12 %प्रतिशत की राशि जमा की जाती है। जिसमें से 3.67% कर्मचारी के epf (employee provident fund) मे ऒर 8.33% ( Employee Pension Scheme ) में जमा किया जाता है।
जो आपके रिटायरमेंट के बाद आपको किस्तों के रूप में दिया जाता है कुल मिलाकर कहे तो आपकी तनख्वा (salary) से काटी गई राशि बाद में दोगुनी (dubble) हो जाती है क्योंकि 12% आपके तनख्वा (salary) से वहां पर जमा किया जाता है और 12% सरकार की ओर से जमा किया जाता है जो कि कुल मिलाकर 24 प्रतिशत हो जाता है। और यदि कर्मचारी ने तक 10 वर्ष PF में अंशदान कर दिया तो वह रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन पाने योग्य बन जाता है अर्थात उसे 58 साल की उम्र कम्पलीट होने के बाद EPFO की तरफ से मासिक पेंशन के रूप में प्रतीमाह वेतन मिलता है।
Pf withdrawal : Pf login kaise kare | Pf balance cheak कैसे करें? – पूरी जानकारी (2024-25)
पीएफ के फायदे?
Benefit of pf (provident fund) – अब हम जानते हैं pf के फायदे के बारे में यदि किसी कर्मचारी ने अपने कार्यकाल के दौरान 10 वर्ष से पहले ही अपनी नौकरी छोड़ दी है तो वह pf withdrawal के साथ पेंशन अमाउंट भी निकाल सकते हैं! और यदि कर्मचारी ने 10 वर्ष PF (प्रोविडेंट फंड) में अंशदान कर दिया है तो वह रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन पाने के योग्य बन जाता है अर्थात उसे 58 साल की उम्र कंप्लीट होने के बाद EPFO (Employees Provident Fund Organization) की तरफ से मासिक पेंशन के रूप में प्रत्येक माह वेतन मिलता है।
pf member को epf खाते के साथ बिल्कुल फ्री में EDLI (Employee Deposit Linked Insurance) का जीवन बीमा भी मिलता है। जिसके तहत कार्यकाल के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके नामिनी को अधिकतम 6 लाख तक बीमा की रकम मिलता है।
EPFO द्वारा पीएफ खातों पर अधिकतम pf interest rate ब्याज दर दिया जाता है, जो देश के किसी भी बैंक से अधिक ब्याज दर होता है।
पीएफ का पैसा कब निकाल सकते है?
how to withdrawal pf – ईपीएफ (epf) का पैसा वैसे तो बुढ़ापे की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है जब आप अपनी नौकरी से रिटायर हो जाए तो यही पैसा आपके काम आता है। लेकिन कभी-कभी नौकरी के दौरान भी आपको पैसो की सख्त जरुरत पड़ती है उस समय यह ईपीएफ का पैसा काम आ सकता है। लेकिन आप pf withdrawal हर वक्त प्रत्येक काम के लिए बार-बार नहीं निकाल सकते हैं। कुछ खास जरूरत पड़ने पर ही ईपीएफ (एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड) से pf withdrawal या पैसा निकाला जा सकता है।
पीएफ से पैसा किस-किस काम के लिए निकाला जा सकता है? :
1 • Medical Emergency – अचानक बीमार होने पर भी आप ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
2 • Wedding (शादी) – आप अपनी शादी या अपने किसी फैमिली मेंबर की शादी के लिए भी pf का पैसा निकाल सकते हैं।
3 • Education (शिक्षा के लिए) – यदि आपकी नौकरी चली जाती है तो आप अपने pf का पैसा निकालकर उपयोग सकते कर हैं।
पीएफ अकाउंट का पैसा कितने दिन में आता है? :
pf account ka paisa kitne din me aata hai?-अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आपके प्रोविडेंट फंड pf clam का पैसा कितने दिन के अंदर आपको pf withdrawal online मिल जाएगा तो आपको आसान शब्दों में बता दें कि यह संबंधित जानकारी रीजनल पीएफ ऑफिस (PF Office) पर निर्भर करता है कि वहां पर काम का बोझ कितना है और आपके पीएफ क्लेम कितनी जल्दी निपटाई जाती है और इसके अलावा पीएफ क्लेम निपटान हो जाने के बाद 2 से 5 दिन का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि epfo pf clam का पैसा NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फंड ट्रांसफर) के जरिए रिश्ता है जिसमें कुछ समय लग सकता है।
पीएफ से पैसा निकालने पर टैक्स? :
PF Withdrawal Texes – इस टॉपिक में हम जानते हैं कि पीएफ से पैसा निकालने पर कितना टैक्स लगता है अगर आप लगातार सर्विस के दौरान 5 साल से पहले pf का पैसा निकालते हैं, तो यह टेक्सेबल होगा यहां लगातार सर्विस से मतलब ये नहीं कि एक ही कंपनी 5 साल तक एक ही कंपनी में होना आप सर्विस बदल सकते हैं और अन्य कोई भी कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं और आप अपने PF अमाउंट को एक नई कंपनी को ट्रांसफर कर सकते हैं।
पीएफ लॉगिन कैसे करें? :
pf member login kaise kare? – पहली बार पीएफ मेंबर लॉगिन (pf member login) करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
• क्रोम ब्राउजर पर आने के बाद आपको वहां पर search करना होगा epf.india.gov.in और open बटन पर क्लिक करना होगा।
• क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर इपीएफ (एम्प्लाइ प्रोविडेंट फंड) की ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिल जाएगी अब आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
• जैसे ही आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करोगे आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल आएंगे यहीं पर ही आपको एक केवाईसी अपडेशन मेंबर (kyc updation member) का ऑप्शन देखने को मिलेगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
• अब आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए आना है जब भी आपका epf (एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड) कटता है तो उसका एक यूएएन (uan number ) नंबर होता है यदि आपको अपना यूएएन नंबर नहीं पता है तो नीचे यूएएन नंबर (UAN Number) ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब यहां पर क्लिक करने के बाद आप अपना यूएएन नंबर को जान सकते हो इसे जानने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना आधार कार्ड नंबर, अपना नाम डालना होगा और एक कैपचा कोड भरकर के रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा कुछ समय बाद आपको थोड़ी देर में आपका यूएएन नंबर पता चल जाएगा।
• जब आपको आपका यूएएन नंबर पता चल जाएगा तो आपको activate uan number पर क्लिक करना होगा और अपनी मेंबर आईडी, आधार कार्ड, अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ और capcha code आपको भरना होगा और अंत में get authorisation pin पर क्लिक करना होगा।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा ऒर आपको आपके ईमेल या sms पर आपको एक uan number, ओटीपी और पासवर्ड दोनों मिल जाएंगे इस तरह से आप अपना (pf balance cheak with uan number) तथा पासवर्ड को जान सकते हो और लॉगिन कर सकते हो तो ये थी pf member login करने की पूरी प्रक्रिया।
पीएफ अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करें?
how to cheak pf account balance? – अपने पीएफ अकाउंट (pf balance cheak kaise kare) का बैलेंस चैक करने के लिए आप अपने मोबाईल तथा कंप्यूटर में पीएफ अकाउंट की पासबुक (pf passbook online) चेक कर सकते हैं कि आपने अपने पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा किया है और आपको ईपीएफओ के द्वारा कितने प्रतिशत का ब्याज दिया गया है ये सब कुछ आप अपने पीएफ अकाउंट पासबुक (pf passbook) से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO (एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
• उसके बाद आपको दायी साइड पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा e passbook इस ई पासबुक ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
• उसके बाद next page खुलने पर आप वहां पर अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड और एक कैपचा कोड को भर लें
और लॉगिन कर लें login करने के बाद आपको एक अलग डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।
• तो अगले पेज पर आपको अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस सभी कंपनियों का दिखने लग जाएगा सभी अलग-अलग कंपनियों का पीएफ देखने के लिए आपको अपने सभी अकाउंट के लिए मेंबर वाइस कंपनियों को क्लिक करना होगा।
• जैसे ही आपके click करेंगे आपको आपके सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस देखने को मिल जाएगा।
• उसके बाद यदि आप अपनी पीएफ पासबुक (pf passbook cheak) को चेक करना चाहते हैं या सीपीएस पासबुक को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिए आपको ऊपर की साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना होगा और उसके बाद ऊपर पासबुक (pf passbook cheak) पर क्लिक करना होगा।
• यहां पर आपके ऊपर पासबुक पर सबसे पहले उस मेंबर की आईडी को चेक करना है जिसकी आप पासबुक सबसे पहले देखना चाहते हैं।
• उसके बाद आपके पासबुक का ओवरव्यू दिखाया जाएगा यानी की पूरी की पूरी डिटेल दिखाई जाएगी जैसे कि आपका टोटल पीएफ बैलेंस कितना है अगर कोई एडजस्टमेंट हुई है तो वह क्या है टोटल एम्पलाई कंट्रीब्यूशन आपको देखने को मिल जाएगा और आपको आपके पीएफ अकाउंट पर दिया जाने वाला टोटल इंट्रेस्ट (pf interest rate) भी देखने को मिल जाएगा।
• यदि आपने अपनी किसी पुराने पीएफ अकाउंट से नए पीएफ अकाउंट में मनी ट्रांसफर की है तो वह भी आपको देखने को मिल जाएगी और यदि आपने कोई पीएफ विड्रोल किया है तो वह कितने अमाउंट का है यह भी आपको देखने को मिल जाएगा यह पूरी की पूरी समरी आप इस पेज पर देख सकते हैं।
• इस summary को आप नीचे पीडीऍफ़ के रूप में भी देख सकते हैं उसके बाद आप जैसे ही नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे आपको नीचे आपकी पूरी पासबुक दिखाई देगी जिसमें आपका ओपनिंग बैलेंस और आपके विड्रोल की टोटल अमाउंट भी देखने को मिल जाएगी आप इसमें किसी नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर को भी सेलेक्ट कर सकते है अर्थात यदि आपको पिछले वर्ष की डिटेल देखनी है।
• ऊपर दिए गए ऑप्शन पर आप अपने पीएफ पर पडने वाले टैक्स को भी देख सकते हैं और दूसरे ऑप्शन पर आप अपने पीएफ पासबुक को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं तो इस तरीके से आप अपने पीएफ पासबुक (pf passbook cheak status) का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
PF SALARY FAQ :
1 • पीएफ कितनी सैलरी पर कटता है?
उत्तर – किसी भी एम्पलाई के वेतनमान का 12% पीएफ में जमा किया जाता है इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी gross सैलरी पर कटौती करता है जो कर्मचारी सहयोग से 1.75% और नियुक्ति योगदान से 4.7% है
2 • pf किस काम आता है?
उत्तर – भविष्य निधि अर्थात प्रोविडेंट फंड देश में एक बचत और सेवानिवृत्ति निधि है जो मुख्यतः वेतन धारी कर्मचारीयों और उनके नियुक्ताओं द्वारा स्थापित और जमा की जाती है यह एक सरकार द्वारा बनाई गई एक योजना है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी रेटायर्मेंट के वर्षों के दौरान फाइनेंसल सुरक्षा प्रदान करना है।
3 • सैलरी में पीएफ किस काम आता है?
उत्तर – प्रोविडेंट फंड में आपको इम्पलाई प्रोविडेंट फंड (epf) और एम्पलाई पेंशन स्कीम eps का लाभ मिलता है इसका अर्थ है कि इस फंड में आपको सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भी मिलता है पेंशन का लाभ आपको 58 वर्ष की आयु के बाद मिलता है और इसके लिए आपको कम से कम 10 साल की नौकरी करनी होगी।
4 • 1 महीने का पीएफ कितना कटता है?
उत्तर – आपकी प्रतिमाह तनख्वाह का 12 फ़ीसदी योगदान और साधारण वेतन और महंगाई भत्ते को मिलाकर कर्मचारियों की जो सैलरी बनती है इपीएफ अकाउंट में उसका 12 प्रतिशत योगदान होता है इतना ही योगदान employer भी अपनी ओर से करता है कंपनी के योगदान में से 8.33% पीएफ यानी पेंशन फंड में जाता है।
5 • pf कितने महीने में मिलता है?
उत्तर – ईपीएफओ के साथ रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा एक बार क्लेम प्रोसेस होने के बाद धन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी हालांकि ईपीएफओ द्वारा कोई निश्चित समय सीमा प्रदान नहीं की गई है पैसा आमतौर पर 15 से 20 दिनों के अंदर आपके अकाउंट मे आ जाता है।
6 • पीएफ बैलेंस कैसे चैक करें?
उत्तर – PF balance check number miss call एसएमएस पर खाते का विवरण pf member लॉगिन करने पर मोबाइल नंबर से 7738 299899 पर एक एसएमएस भेज कर अपने नए पीएफ योगदान और ईपीएफओ के टोटल धनराशि के बारे में जान सकते हैं।
7 • pf पर कितना ब्याज मिलता है?
उत्तर – पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% तक कर दिया है।
8,• पीएफ का कस्टमर केयर नंबर क्या है
उत्तर – pf custmer care number या पीएफ हेल्प डेस्क टोल फ्री नंबर नीचे दिया गया है pf खाते के बारे में किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए आप ईपीएफओ के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को उनके टोल फ्री नंबर 1800118005 पर कॉल कर सकते हैं।
9 • प्रोविडेंट फंड का फ्री कॉल नंबर क्या है?
यदि आप कर्मचारी है?
उत्तर –employeefeedback@epfindiaindia.gov.in यदि आप pf शिकायत कर्ता है
तो आप इस टोल फ्री नंबर 14470 पर भी कॉल कर सकते हैं।
10 • pf बैलेंस कैसे चैक करें?
उत्तर – pf member login मोबाइल नंबर से PF balance check number miss call 7738 299 899 पर एक एसएमएस भेजकर अपने नए पीएफ अकाउंट का बैलेंस और ईपीएफओ के पास उपलब्ध संपूर्ण धन राशि के बारे में जान आप आसानी से जान सकते हैं।
11 • Documents required for PF Withdrawal ?
उत्तर – 1– UAN नम्बर, 2 – बैंक खाता नंबर, 3 – पहचान पत्र, 4 – आधार नंबर जो बैंक के साथ कनेक्ट हो, 5- निवास प्रमाण पत्र
PF withdrawal कैसे करें ?
उत्तर • PF withdrawal अगर आपको भी अचानक से इमरजेंसी के लिए पैसों की जरूरत पड़ गई है तो मैं आपको बता दूं की आप अपने पीएफ अकाउंट से बड़ी आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं। और पीएफ अकाउंट से निकले हुए पैसे सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Pf withdrawal : Pf login kaise kare | Pf balance cheak कैसे करें? – पूरी जानकारी (2024-25)
👉 Read More :
Work from home jobs for student
पीएफ विड्रॉल की संपूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ⇒