Uttarakhand Deled Exam 2025 : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा 2025 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया – संपूर्ण जानकारी

उत्तरखंड डीएलएड 2025 एग्जाम

Anuj
By Anuj 1 comment
Uttarakhand Deled Exam 2025

Uttarakhand Deled Exam 2025 : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा 2025 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया – संपूर्ण जानकारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

त्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन “डीएलएड भर्ती अधिसूचना 2025″ :

Diploma In Elementary Education “Uttarakhand deled exam 2024 Notification” :

Diploma In Elementary Education “Uttarakhand Deled Exam 2025 Notification” : उत्तराखंड सरकार में शिक्षा जगत D.EL.ED (Diploma In Elementary Education) के अंतर्गत प्राइमरी शिक्षक में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिएयह एक सुनहरा अवसर है। यदि आप बेरोजगार है और teaching के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह सुनहरा मौका अपने हाथ से न जाने दें।
दरअसल उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक (primary teacher 1 to 5) के पदों पर जल्द ही आवेदन पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे । इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) के आधार पर किया जाएगा

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.ukdeled.com
के माध्यम से अधिसूचना आने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Uttarakhand D.EL.ED 2025 की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया,आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, वेतनमान तथा आवश्यक जानकारी नीचे दी गई है इसे ध्यान से पढ़ लें । आईए इस लेख के माध्यम से हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी से अवगत करवाते है।

उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) क्या है? :
Uttarakhand Deled kya hai? – उत्तराखंड डीएलएड एक दो वर्षीय शैक्षणिक डिप्लोमा है। जिसे कंप्लीट करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। डीएलएड का पूरा नाम (full form) “डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन” (Diploma In Elementary Education) है।

उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSC) द्वारा विभिन्न सरकारी या निजी विश्वविद्यालय में उत्तराखंड में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।

तो आज मैं उत्तराखंड डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 को लेकर के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स से आपको अवगत करवाऊंगा जिससे आपकी तैयारी बहुत अच्छे से हो सके और आपका चयन डीएलएड 2025 गवर्नमेंट सीट के लिए हो। तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और यदि आपको यह आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस लेख को शेयर जरूर करें।

यदि आप टीचिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यानी कि आप एक पीआरटी टीचर बनना चाहते हैं अर्थात प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं तो Uttarakhand Deled Exam 2025 एंट्रेंस एग्जाम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है।

ऑनलाइन आवेदन click here
 
Uttarakhand Deled Exam 2024
Uttarakhand Deled Exam 2024
Uttrakhand delete complete course 2024 click here

उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) क्या है? :

Uttarakhand deled kya hai? – उत्तराखंड डीएलएड एक दो वर्षीय शैक्षणिक डिप्लोमा है। जिसे कंप्लीट करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। डीएलएड का पूरा नाम (full form) “डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन” (Diploma In Elementary Education) है।

उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSC) द्वारा विभिन्न सरकारी या निजी विश्वविद्यालय में उत्तराखंड में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।

तो आज मैं उत्तराखंड डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 को लेकर के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स से आपको अवगत कराऊंगा जिससे आपकी तैयारी बहुत अच्छे से हो सके और आपका चयन डीएलएड 2025 गवर्नमेंट सीट के लिए हो। तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और यदि आपको यह आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस लेख को शेयर जरूर करें।

यदि आप टीचिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यानी कि आप एक पीआरटी टीचर बनना चाहते हैं अर्थात प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं तो deled 2025 एंट्रेंस एग्जाम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है।

UK D.ElE.D पिछले वर्ष के पेपर 2023 – 24 click here
उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 click here
 

 Uttarakhand Deled Exam 2025

Highlight

परीक्षा का नाम उत्तराखंड डीएलएड
पूरा नाम उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
परीक्षा की समय अवधि ढाई घंटे (2:30 hours)
शैक्षणिक योग्यता स्नातक किसी भी विषय में 
कोर्स  की समय अवधि  2 वर्ष
अध्यापक प्राइमरी स्कूल अध्यापक (1 से 5 तक)
परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या   200
कुल अंको की संख्या   200
परीक्षा का मोड   ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   https://ubse.uk.gov.in

Total Number Of Uttarakhand DELED Exam 2025 Vacancies :

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती अधिसूचना 2025 रिक्तियों का विवरण – उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा सितम्बर 2025 में भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट

https://ubse.uk.gov.in/ के माध्यम से अधिसूचना जारी की जाएगी जिसमे प्राइमरी शिक्षक (1से 5) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे ।

कुल रिक्ति पदों की  संख्या     650 पद
Uttarakhand Deled Exam 2025 image
Uttarakhand Deled Exam 2025

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 पात्रता :

Uttarakhand DELED Exam 2025 Eligibility – इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है।

* उत्तराखंड डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से “स्नातक की डिग्री” होनी आवश्यक है।
* उत्तराखंड डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास 12वीं तथा स्नातक में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
* उत्तराखंड डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
* यदि आप दिल्ली हरियाणा और मध्य प्रदेश से deled करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है यहाँ आप 12वीं के बाद ही आप Uttarakhand Deled Exam 2025 के लिए अप्लाई कर सकते है।

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथियां :

Uttarakhand DELED Exam 2025 Important Dates : इस भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि को लेकर आधिकारिक वेबसाइट में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि   —- सितंबर 2025  
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —- सितम्बर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि —- सितम्बर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने तथा संसोधन करने की अंतिम तिथि —- सितम्बर 2025
परीक्षा आयोजन की तिथी  ————–

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 आयु सीमा :

Uttarakhand DELED Exam 2025 Vacancy Age Limit – उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Uttarakhand Deled Exam 2025 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष रखी गई है तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए तथा देश के आरक्षित वर्ग (SC/ST) के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

अतः आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिसूचना को अवश्य पढ़ ले।

* न्यूनतम आयु सीमा – 19 वर्ष
* अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष

Uttarakhand DELED Exam 2025 Selection Process :

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया : इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होंगी। सर्वप्रथम लिखित परीक्षा (Entrance Exam) कराई जाएगी तथा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेटस की मेरिट सूची तैयार की जाएगी इसके बाद मैरिड सूची में आने वाले छात्रों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद उन्हें रिक्त पदों के लिए सेलेक्ट किया जायेगा।

1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)
2 – दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 आवेदन शुल्क :

Uttarakhand DELED Exam Application Fee : इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख सितंबर 2025 तक रखी जाएगी ।

सामान्य वर्ग (General) के लिए    ₹600
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए   ₹600
अनुसूचित जाति (SC) के लिए    ₹300
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए    ₹ 300
ईडब्लूएस (EWS) के लिए    ₹150
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए     ₹150
अनाथ अभ्यर्थियों के लिए     ₹150

How to Apply for Uttarakhand DELED Exam 2025 Vacancy? :

त्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को घर बैठे अपने मोबाइल/ कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

Step 1Diploma In Elementary Education Vacancy 2025 के अंतर्गत प्राइमरी अध्यापक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट https://wwwubsc.uk.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 2 – उसके बाद Uttarakhand DELED Exam 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पूर्ण रूप से लोड हो जाएगी और होम पेज पर उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 से सम्बंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पहले सम्पूर्ण अधिसूचना को ध्यान पढ़ ले।

Step 3 – यदि आपने पहले किसी ईमेल या फोन नंबर का उपयोग करके पंजीकरण नहीं कराया है तो नीचे स्क्रॉल करके साइन अप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और अपनी आवेदन संख्या लॉगिन आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रख लें।

Step 4 – अब मेनू बार में Online Registration पर क्लिक करें और Uttarakhand DELED Exam 2025 प्राइमरी टीचर पद के लिए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।

Step 5 – फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी अपनी रुचि के अनुसार पद के लिए निर्देश पढ़कर आवश्यक इनफॉरमेशन को पूरी तरह से सही-सही भरें।

Step 6 – सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज डिग्री /डिप्लोमा अपलोड कर दें।

Step 7 – इसके बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्र,उत्तराखंड का स्थाई निवास, डिप्लोमा तथा फोटो स्कैनिंग के माध्यम से अपनी फोटो स्कैन करें और अपने हस्ताक्षर को अपलोड कर दें।

Step 8 – सभी जरूरी दस्तावेज तथा जानकारी अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Step 9 – अंत में भविष्य की आवश्यकता के लिए सबमिशन के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

उत्तराखंड डीएलएड भर्ती 2025 वेतनमान :

Uttarakhand DELED Exam 2025 Salary – Diploma In Elementary Education में प्राइमरी शिक्षक पद का वेतन वर्तमान में ₹40,000 रूपये से लेकर ₹92,600 रूपये तक है।

उत्तराखंड डीएलएड 2025 परीक्षा पैटर्न :

Uttarakhand DELED 2025 Exam Pattern : उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन “डीएलएड भर्ती अधिसूचना 2025” के अनुसार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न एमसीक्यू आएंगे तथा परीक्षा हिंदी तथा इंग्लिश दोनों माध्यम में आयोजित कराई जाएंगी जिसको हल करने के लिए 150 मिनट (ढाई घंटे) का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक मार्किंग (Negitive Marking) नहीं की जाएगी।

कुल प्रश्न – 200 प्रश्न 200 मार्क्स
जनरल साइंस (GS) / जनरल नॉलेज (GK)  50 अंक
रीजनिंग (Reasning)  50 अंक
गणित (Maths)  50 अंक
टीचिंग एप्टीट्यूड (Teaching Aptitude)  50 अंक

उत्तराखंड डीएलएड 2024 कट ऑफ :

Uttarakhand DELED Exam 2024 Cut Off – पिछले वर्ष 1 मार्च से डीएलएड 2023 के लिए आवेदन शुरू किए गए थे जिसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 थी।

पिछले वर्ष DELED 2024 फाइनल कट ऑफ

सामान्य वर्ग की कट ऑफ  150 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग  135 अंक
अनुसूचित जाति  125 अंक
अनुसूचित जनजाति  110 अंक

उत्तराखंड डीएलएड एप्लीकेशन फार्म 2025 आवश्यक दस्तावेज :

नाम :

* ईमेल आईडी
* मोबाइल नंबर
* पिता का नाम
* माता का नाम
* जन्मतिथि
* आधार कार्ड नंबर
* सब्जेक्ट कैटेगरी
* स्थाई निवास प्रमाण पत्र
* आरक्षण विवरण
* शैक्षणिक दस्तावेज

Uttarakhand DELED 2025 Entrance Exam Syllabus :

उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2025  संपूर्ण सिलेबस :

उत्तराखंड डीएलएड 2025 परीक्षा पैटर्न :

Uttarakhand DELED 2025 Exam Pattern – उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) भर्ती अधिसूचना 2025 के अनुसार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न एमसीक्यू आएंगे तथा परीक्षा हिंदी तथा इंग्लिश दोनों माध्यम में आयोजित कराई जाएंगी जिसको हल करने के लिए 150 मिनट (ढाई घंटे) का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक मार्किंग (Negative Marking) नहीं की जाएगी।

डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का एग्जाम पैटर्न (exam pattern of deled entrance exam 2025) deled एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सेलेक्ट होने के लिए सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को अच्छे से पढ़ लें।
इस एग्जाम में मुख्यतः आपसे चार बिषयों (Subjects) के रिगार्डिंग प्रश्न पूछे जाते हैं।

कुल प्रश्नों की संख्या   –   200

1• सामान्य बोध (general knowledge)    50 अंक
2• सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति परीक्षण (Reasoning)     50 अंक
3• संख्यात्मक अभियोग्यता – (quantitative aptitude)      50 अंक
4 • शिक्षण अभिरुचि – (teaching aptitude      50 अंक

Deled 2025 entrance exam time duration :

डीएलएड 2025 परीक्षा समय टाइम ड्यूरेशन की बात करें तो  Uttarakhand Deled Exam 2025 एग्जाम के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट यानी की ढाई घंटे का समय दिया जाता है।ढाई घंटे के भीतर ही आपके संपूर्ण पेपर हल करके जमा कर देना होगा इस बात का बिशेष ध्यान दें कि इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं है

प्रत्येक बिषय से आपसे 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए आपको प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और आपका संपूर्ण क्वेश्चन पेपर 200 अंकों का होगा जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और 200 अंक दिए जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इस परीक्षा की सबसे अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में ऋणात्मक मार्किंग (negative marking) नहीं है।

Uttarakhand DELED 2024-25 Entrance Exam Syllabus – उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2024-25  संपूर्ण सिलेबस

उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम 2025 सिलेबस :

Uttarakhand Deled 2025 entrance exam syllabus – आज के इस लेख में हम डिस्कस करेंगे उत्तराखंड डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 के कंप्लीट सिलेबस के बारे में तो दोस्तों यदि आप डीएलएड एग्जाम देने इस वर्ष जा रहे हैं तो इस लेख को ध्यान से एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि आप सभी को डीएलएड सिलेबस के बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन मिल सके की क्या कुछ इसके एंट्रेंस एग्जाम में पूछा जाता है।

तो देखिए इसमें चार बिषयों के रिगार्डिंग आपसे मेंनली इस एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं और प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 -50 प्रश्न पूछे जाते हैं।

1• सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति परीक्षण :

Reasoning – इसमें भी दोनों भागों से प्रश्न पूछे जाते हैं भाषिक और आभाषिक दोनों ही रीजनिंग के दिए गए अध्याय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

भाषिक (VERBAL)

* वर्गीकरण परीक्षण
* वर्णमाला परीक्षण
* सादृश्यता परीक्षण
* श्रृंखला परीक्षण
* सांकेतिक भाषा परीक्षण
* लुप्त पदों को भरना वेन आरेख
* विशेष प्लस
* गणितीय संक्रियाएं
* व्यवस्थित क्रम परीक्षण
* दिशा परीक्षण
* रक्त संबंधी परिक्षण
* समय परीक्षण
* आयु आधारित समस्याएं
* शब्दों का तार्किक क्रम
* अक्षर योग्यता परीक्षा 

आभाषिक (NON VERBAL)

* वर्गीकरण परीक्षण
* सदस्यता परीक्षण
* श्रंखला परीक्षण
* पासा

2 • सामान्य बोध (general knowledge) – 50 अंक :

* भारत का इतिहास
* भूगोल
* भारतीय राज व्यवस्था
* सामान्य विज्ञान
* विविध तथ्य एवं आंकड़े

3 – संख्यात्मक अभियोग्यता – (quantitative aptitude) : 50 अंक

* संख्या पद्धति
* सरलीकरण
* वर्गमूल एवं घनमूल
* औसत
* अनुपात एवं समानुपात
* घातांक एवं करणी
* रैखिक समीकरण
* क्रमचय एवं संचय
* साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
* साझेदारी
* प्रतिशतता
* मिश्रण
* समय और कार्य
* समय और दूरी
* प्रायिकता
* क्षेत्रफल एवं परिमाप
* आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल
* महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक

4 • शिक्षण अभिरुचि (teaching aptitude) – 50 अंक

1 • शिक्षण अभिवृत्ति एवं अभिरुचि

* शिक्षण विधियां
* शैक्षिक वातावरण
* समावेशी शिक्षा
* शिक्षण सहायक सामग्री
* शिक्षा के प्रमुख स्तर
* शिक्षक की योग्यता उत्तरदायित्व एवं शिक्षक के गुण
* शैक्षिक मूल्यांकन
* शैक्षिक नवाचार, शैक्षिक नेतृत्व, पाठ्यक्रम

2 • शिक्षा के प्रमुख स्तर

* अनुशासन
* संप्रेषण
* नैतिकता
* व्यक्तित्व
* बाल केंद्रित शिक्षा
* सृजनात्मक
* अभिप्रेरणा तथा अधिगम
* आर टी ई एवं एन ई पी

उत्तराखंड deled exam 2025 की तैयारी कैसे करें?

उत्तराखंड DELED 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 को देने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

पाठ्यक्रम को अच्छे से समझें : Uttarakhand Deled Exam 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए पहले तो परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ लें और नोट करें की किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है और किन विषयों पर कम ध्यान देना चाहिए ।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को रोजाना हल करें : पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें ताकि आपको परीक्षा का पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति समझ में आ सके।

मॉक टेस्ट दें : समय-समय पर मॉक टेस्ट दें ताकि आप अपनी तैयारी को माप सकें और अपनी कमियों पर काम कर सकें।

नोट्स बनाएं : Uttarakhand Deled Exam 2025 के लिए महत्वपूर्ण विषयों को समझने और याद करने के लिए डेली नोट्स बनाएं।

समय प्रबंधन : परीक्षा के दिन की समय सारिणी तैयार करें और प्रत्येक सब्जेक्ट के प्रश्न के लिए पर्याप्त समय निर्धारित करें।

आत्म-विश्वास: आत्म-विश्वास बनाए रखें और परीक्षा के समय अपने आप को सकारात्मक बनाए रखें।

इन चरणों का पालन करके, आप अपनी उत्तराखंड DELED 2025 परीक्षा (entrance exam) की तैयारी को सफल बना सकते हैं।

उत्तराखंड डीएलएड 2024 कट ऑफ :

Uttarakhand DELED Exam 2024 Cut Off – पिछले वर्ष 1 मार्च से डीएलएड 2023 के लिए आवेदन शुरू किए गए थे जिसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 थी।
पिछले वर्ष DELED 2024 फाइनल कट ऑफ

सामान्य वर्ग की कट ऑफ   150 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग   135 अंक
अनुसूचित जाति   125 अंक
अनुसूचित जनजाति   110 अंक

Uttarakhand Deled Exam 2025 : उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम 2025 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया – संपूर्ण जानकारी

Uttarakhand D.EL.ED FAQ :

1 • उत्तराखंड डीएलएड क्या है? – Uttarakhand deled kya हैं?

उत्तर • उत्तराखंड डीएलएड एक दो वर्षीय शैक्षणिक डिप्लोमा है। जिसे कंप्लीट करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

2 • डीएलएड का पूरा नाम (full form) क्या है?

उत्तर • “डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन” (Diploma In Elementary Education) है।

Uttarakhand Deled Exam 2025 : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा 2025 सिलेबस, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया – संपूर्ण जानकारी

👉 Read More : 

      उत्तराखंड DE.LED की संपूर्ण जानकारी के लिए  लिंक पर क्लिक करें ⇒          https://latestjobsdekho.com     

 

Share This Article
1 Comment
x