Uttrakhand CM helpline online complaint : उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कैसे करें?
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 क्या है? :
Uttrakhand CM helpline online complaint kya hai?- उत्तराखंड राज्य शिकायत निवारण “CM portal Uttrakhand online complaint” आधुनिक प्रणाली है जो राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और स्थाई पहल है जो उन्नत, सार्वजनिक सेवा विकसित करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज कर सके और अपने सुझाव, मांग, अनुभव भी प्रस्तुत कर सके चल रही निवारण प्रणाली को मजबूत करने के लिए इस प्रणाली का उद्देश्य लोक कल्याण के उद्देश्य से मिशन मोड में विशेष सार्वजनिक सेवाओं में न्याय संगत सेवाएं प्रदान करना है जिससे राज्य नीति और राष्ट्रीय नीतियों में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
Uttrakhand CM helpline number 1905 kya hai? :
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 क्या है? – डिजिटल तंत्र के साथ राज्य शिकायत निवारण प्रणाली सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 (Uttrakhand CM helpline online complaint) का उद्देश्य सुशासन, प्रासंगिक जानकारी और राज्य के नागरिकों द्वारा उठाई गई शिकायतों का समय-समय पर समाधान प्रदान करना और साथ ही राज्य के दूर दराज के इलाकों में रहने वाले निवासियों तक पहुंचना है वह राज्य जहां की भौगोलिक परिस्थितियों अनुकूल नहीं है। उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन के लिए 1905 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। “UK CM Helpline -1905”
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें? :
How to complaint Uttrakhand CM helpline portal 1905 online – उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन शिकायत पोर्टल “सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905” उत्तराखंड सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए या फिर जो आम नागरिकों के सुझाव तथा मांग थी अर्थात शिकायतों, सुझाव और मांगों को सरकार तक आसानी से पहुंचाने के लिए इस पोर्टल उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 की शुरुआत की गई है।
उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा जितनी भी सेवाएं प्रदान की जाती है या विभिन्न विभागों के द्वारा जितने भी निर्माण से संबंधित कार्य किए जाते हैं या फिर अन्य कार्य जो भी नागरिकों से संबंधित अन्य कार्य किए जाते हैं उन कार्यों से यदि राज्य का कोई भी नागरिक संतुष्ट नहीं है या वह अपनी शिकायत दर्ज करना चाहता है या फिर राज्यहित में कोई सुझाव देना चाहता है तो इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान कर सकता है। Uttrakhand CM helpline online complaint
Uttrakhand CM helpline online complaint : उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर शिकायत दर्ज कैसे करें?
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत या सुझाव दर्ज करने के माध्यम :
Uttrakhand CM helpline online complaint Shikayat – इस पोर्टल पर शिकायत या सुझाव दर्ज करने के दो माध्यम है।
1 • पहला यदि आप इंटरनेट पर Uttrakhand CM helpline online complaint जैसे ही गूगल पर सर्च करेंगे तुरंत ही सबसे ऊपर आपके पास https://cmhelpline.uk.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ पर आप अपनी समस्या को दर्ज कर सकते हैं।
2 • दूसरा या फिर आप डायरेक्ट 1905 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं।
Uttrakhand CM helpline online complaint kaise kare? :
लेकिन इसमें कोई भी शिकायत दर्ज करने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि जिस शिकायत या जानकारी को आप दर्ज करने जा रहे हैं वह शिकायत की श्रेणी में आएगी या नहीं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 (Uttrakhand CM helpline online complaint) के माध्यम से कुछ विभाग, आयोग या माननीय न्यायालय के कुछ वाद ऐसे हैं जो इसमें दर्ज नहीं किये जा सकते हैं यदि आप उन विषयों की शिकायत यहां पर दर्ज करते हैं तो वह शिकायत की श्रेणी में नहीं आएगी और कंप्लेंट दर्ज करने से पहले हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी बिषय शिकायत की श्रेणी में नहीं आते हैं। Uttrakhand CM helpline portal
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया :
Uttrakhand CM helpline portal 1905 online complaint process – उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में कंप्लेंट या सुझाव दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल आपके सामने सबसे ऊपर एक वेबसाइट https://cmhelpline.uk.gov.in आ जाएगी यह सीएम हेल्पलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट है आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा और लॉगिन “CM helpline Uttrakhand login” कर लेना है।
• अब आपके सामने वेबसाइट का इंटरफेस देखने को मिल जाएगा और अब इस पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें आप इसके बारे में और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।
• यदि आप कंप्लेन या सुझाव दर्ज करना चाहते हैं तो आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ तीन लकीरों का एक टैब देखने को मिलेगा आपको इस टैब पर क्लिक करना होगा और “CM helpline Uttrakhand login” कर लेना हैं।
• क्लिक करने के साथ आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा रजिस्टर कंप्लेन (register complaint) के नाम से इस पर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपको CM portal रजिस्ट्रेशन विकल्प पर अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• आपके मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा एक ओटीपी भेज दिया जाएगा उसे फाइल करने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• कंप्लेंट को रजिस्टर (CM portal registration) करने के लिए सबसे पहले आपको शिकायतकर्ता की जानकारी भरनी होगी शिकायतकर्ता का नाम या उपनाम या एड्रेस, शिकायतकर्ता का जेंडर, उसके बाद यदि आपका कोई दूसरा मोबाइल नंबर है तो उसे भी आप दे सकते हैं आधार कार्ड नंबर, अपने जिले का नाम अपने ब्लॉक का नाम और अपने गांव का नाम तथा अपना पिन कोड नंबर आपके वहां पर टाइप करना होगा और एड्रेस आपको अपना कंप्लीट भरना होगा जहां पर आप वर्तमान में रह रहे हैं।
• उत्तराखंड सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से पहले आपको यह समझना होगा कि कोई भी ऐसे मामलों में आप शिकायत या सुझाव नहीं दे सकते हैं जो मामले न्यायालय में लंबित हो या अन्य राज्य या भारत सरकार से संबंधित कोई मामला हो या कर्मचारीयों के शासकीय सेवा से संबंधित कोई प्रकरण हो, यह सूचना के अधिकार से संबंधित कोई ऐसा प्रकरण हो जिसे सूचना के अधिकार से मंगा सकते हैं इसे आप उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं कर सकते है ऐसी शिकायतें उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं की जाएगी।
• सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट या विभाग सेलेक्ट करना होगा नीचे स्क्रॉल करके आप जिस भी विभाग में शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं उस विभाग पर क्लिक करें।
• फिर उसके बाद विषय आपको सेलेक्ट करना होगा आप जिस भी विषय से अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं।
• अपना ग्राम, जिला और ब्लॉक डालने के बाद आप अपने शिकायत का विवरण नीचे वाले ऑप्शन पर डाल दें यहां पर आप अपनी शिकायत का विवरण केवल 500 शब्दों में ही लिख सकते हैं या आप डायरेक्ट कॉपी पेस्ट करके भी अपनी शिकायत के विवरण को यहां पर पेस्ट कर सकते हैं और फोटो और वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अंतिम में फाइल पब्लिस कंप्लेंट में क्लिक करना होगा।
• कंप्लेंट सफलतापूर्वक दर्ज होने के बाद आपको एक कंप्लेंट नंबर देखने को मिल जाएगा आप भविष्य की जरूरत के लिए इसके स्क्रीनशॉट भी खींच कर रख सकते हैं।
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें? :
CM Helpline Uttrakhand Complaint Status Cheak – आपको स्क्रीन के ऊपर जो तीन लकीरें दिखाई दे रही है आप उस पर क्लिक कर सकते हैं वहां पर आपको प्रोफाइल एंड लॉगआउट का ऑप्शन देखने को मिलेगा और यदि आप अपनी कंप्लेंट का स्टेटस वहां पर देखना चाहते हैं तो Uttrakhand CM helpline status देखने के लिए माय कंप्लेंट (my complaint) विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी कंप्लेंट का वर्तमान स्टेटस भी देख सकते हैं या वही दाएं तरफ व्यू (view) के ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप अपनी कंप्लेंट का वर्तमान स्टेटस चेक कर सकते हैं तो यह थी Uttrakhand CM helpline online complaint पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की संपूर्ण प्रक्रिया तथा Uttrakhand CM helpline status चैक कर सकते हैं।
Uttrakhand CM helpline online complaint per kon si complete darj nahin ki Ja sakti hai? : उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर निम्नलिखित शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती है
1 • सबसे पहले बात माननीय न्यायालय में जितने भी वाद विचराधीन है या मामला अभिलंबित पड़ा हुआ है उससे संबंधित शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा सकती है।
2 • दूसरा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग या उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से संबंधित शिकायत भी इस पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा सकती है।
3 • तीसरी माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालय से संबंधित शिकायत भी इस पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा सकती है इसका कारण यह है कि जब आप उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल “Uttrakhand CM helpline online complaint” सर्च करेंगे और अपनी शिकायतों , सुझावों को दर्ज करेंगे तो वहां पर आपको आपके विभाग के नाम दिखाई देंगे और विभागों में इन शिकायतों से संबंधित विभागों के नाम आपको नहीं मिलेंगे अर्थात जिन विभागों के नाम वहां पर नहीं आएंगे उनसे संबंधित शिकायत भी वहां पर दर्ज नहीं होती है।
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 पर कौन-कौन सी शिकायतें दर्ज की जा सकती है :
Uttrakhand CM helpline online complaint per kon kon si complete darj Ki ja sakti hai? :Uttrakhand CM helpline online complaint पर आप निम्न विषयों से संबधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं जैसे की सड़क निर्माण बिभाग से संबंधित, बिजली विभाग से संबंधित, लोक निर्माण विभाग से संबंधित या फिर जब जंगली जानवर खेतों में बहुत ज्यादा आते हैं।
तो उससे संबंधित शिकायत भी आप Uttrakhand CM helpline online complaint पर दर्ज कर सकते हैं या फिर जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित समस्या या फिर यदि आपको कोई कार्मिक परेशान कर रहा है तो उससे संबंधित शिकायत आप Uttrakhand CM helpline online complaint पर जाकर कर सकते हैं इन सभी विषय से संबंधित शिकायत आप सीएम हेल्पलाइन शिकायत पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।
शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं यदि आपको इंटरनेट चलाना नहीं आता है तो आप अपने फोन से ही Uttrakhand CM helpline online complaint पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और यदि आपको इंटरनेट चलाना आता है और यह भी हो सकता है कि कई बार आपकी शिकायत बहुत छोटी होती है और कभी आपकी शिकायत बहुत बड़ी होती है जिसमें आपके पास प्रॉपर तथ्य भी होते हैं तो आप उस शिकायत को कैसे दर्ज करें इसकी पूरी प्रक्रिया मै आपको आज इस लेख के माध्यम से बताऊंगा।
Uttrakhand CM helpline portal online complaint latter kaise likhe? :
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पत्र कैसे लिखें?- “सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पत्र लिखने के लिए” आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा : सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज कर रहे हैं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन इन विषयों से संबंधित शिकायत आप “समाज कल्याण विभाग” वाले विकल्प पर दर्ज कर सकते हैं।
• यदि “नंदा गौरा” से संबंधित आप कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो उस विषय से संबधित शिकायत आप “महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग” में कर सकते हैं।
• यदि आपके आसपास कोई सड़क है और आप उस सड़क से संबंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं तो इस विषय की कंप्लेंट आप “लोग निर्माण विभाग” वाले विकल्प पर कर सकते हैं और उस सड़क का निर्माण किसने किया है उसकी जानकारी होनी आवश्यक है क्योंकि सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग भी करता है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भी रोड बनाई जाती है, और नगर निगम के द्वारा भी सड़क का निर्माण किया जाता है तो आपको सबसे पहले यहां पता होना चाहिए कि वह सड़क लोग निर्माण विभाग ने बनाई है या किसी और विभाग नें। जिस विभाग का जो काम होगा उस विभाग में आप कंप्लेंट करें।
• तीसरी बात जब भी आप शिकयत पत्र लिखते हैं या कोई पत्र लिखते हैं तो वह संक्षिप्त में होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह ज्यादा लंबी चौड़ी ना हो जैसे आप Uttrakhand CM helpline online complaint पर शिकायत दर्ज करेंगे तो इसमें साफ-साफ लिखा है कि आपकी शिकायत 500 शब्दों में होनी चाहिए और यदि आप लैटर में लिख रहे हैं।
तो पत्र में भी आप संक्षिप्त में लिखें इसका कारण यह है कि लंबे पत्रों को लोग आसानी से पढ़ना नहीं चाहते हैं और संक्षिप्त में लिखे गए पत्र को लोग आसानी से पढ़ सकते हैं और उन्हें समझ में आसानी से आ जाता है अर्थात शिकायत को अधिक लंबा चौड़ा ना लिखें अगर आप उसके मुख्य बिंदुओं को लिखोगे तो उसे आसानी से हर अधिकारी पढ़ सकता है और उसका आसानी से निस्तारण भी हो जाता है।
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर शिकायत लिखने का फॉर्मेट क्या है?:
• सेवा में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड…
• फिर अपने विषय के बारे में लिखें..
• फिर महोदय से विनम्र निवेदन है कि – –
• अपने शिकायत पत्र के साथ आप कुछ फोटोस या उससे संबंधित वीडियो भी डाल सकते हैं।
• किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए आपके पास उचित तथ्य होने आवश्यक है।
• अंत में दिनांक डाल कर और अपने हस्ताक्षर करके और अपने मोबाइल नंबर को डाल के बाद अपलोड बटन पर क्लिक कर उसे अपलोड कर लें।
• शिकायत जितनी छोटी और जितनी संक्षिप्त शब्दों में होगी वह उतनी ज्यादा बेहतर होती है
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत कितने दिनों में निस्तारित होती है :
CM helpline portal me Shikayat Kitne Dino Mein solve hoti hai : बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में चार ऑफिसर होते हैं।
लेवल 1 – लेवल वन में वह ऑफिसर होता है जो सबसे निचले स्तर का होता है जो उस प्रकरण से सबसे नजदीकी से जुड़ा हुआ है जैसे “जन्म प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत विकास अधिकारी” के स्तर से दिए जाते हैं लेवल वन के ऑफिसर को शिकायत के निस्तारण के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है वर्तमान में।
लेवल 2 – 15 दिन के अंदर यदि लेवल वन में यदि शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया है तो उसे लेवल 2 के पास भेज दिया जाता है लेवल 2 के पास शिकायत 7 दिनों तक रहती है 7 दिनों के अंदर यदि उन्होंने शिकायत का निस्तारण नहीं किया तो उसे लेवल 3 के पास भेज दिया जाता है।
लेवल 3 – लेवल 3 ऑफिसर के पास भी शिकायत 7 दिनों तक रहती है यदि उन्होंने 7 दिन के अंदर शिकायत का निस्तारण नहीं किया तो फिर लेवल 4 के पास शिकायत को भेजा जाता है।
लेवल 4 – ओ लेवल 3 के बाद लेवल 4 के पास शिकायत जाती है यदि उन्होंने 7 दिन के अंदर शिकायत का निस्तारण कर दिया है तो ठीक है वरना सीधे शिकायत माननीय मुख्यमंत्री के पास जाती है।
अब माननीय मुख्यमंत्री महोदय हर महीने इन शिकायतों की समीक्षा करते हैं कोई भी अधिकारी नहीं चाहेगा कि उनकी क्लास लगे इसलिए शिकायतें लेवल 1,2,3,4 पर आते ही हल हो जाती है इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 महीने का समय शिकायत के निस्तारण में लग जाता है और सही समय पर आप अपनी शिकायत का निस्तारण भी करा सकते हैं।
तो इसके लिए यहां बहुत जरूरी है की शिकायत को शिकायत की श्रेणी में आना चाहिए यदि आप जब भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करेंगे तो आपके पास एक मैसेज आएगा कि आपके द्वारा जारी किए गए शिकायत का क्रमांक संख्या यह है शिकायत की श्रेणी में आने पर आपको क्रमांक एसएमएस के द्वारा सेंड कर दिया जाएगा और आप उसके बाद अपनी शिकायत की वर्तमान स्थिति को भी जान सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि इस Uttrakhand CM helpline online complaint पर आपको केवल शिकायती कर सकते हैं बल्कि इस पर आप अपनी सुझाव भी राज्य को दे सकते हैं।
Uttrakhand CM helpline portal FAQ :
• Uttrakhand CM helpline portel WhatsApp number क्या हैं?
• Uttrakhand CM helpline number kya hai? – उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन के लिए 1905 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
• Uttarakhand CM helpline portel की अधिकारी वेबसाइट कौन सी है?
– https://cmhelpline.uk.gov.in
• Uttrakhand CM helpline portel app कौन सी है?
–
Uttrakhand CM helpline portal 1905 online complaint : उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर शिकायत दर्ज कैसे करें?
👉Read More :
Pf withdrawal : Pf login kaise kare | Pf balance cheak कैसे करें? – पूरी जानकारी (2024-25)