Zomato partner kaise bane : Zomato job , जोमैटो ज्वाइन कैसे करें? 2024

How to join Zomato as a restaurant | zomato partner kaise bane

Zomato partner kaise bane : how to join Zomato delivery boy | Zomato job 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Zomato job kya hai? :

जोमैटो क्या है? – ज़ोमैटो एक बहुत ही प्रसिद्ध भोजन को अतिशीघ्र डिलीवर करने वाली कंपनी है जोमैटो का पूरा नाम “जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड” है। यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसमें लाखों लोग जॉब करते हैं। इस गैर सरकारी कंपनी जिसे 18 जनवरी 2010 को निगमित किया गया था। जोमैटो पूरे भारत में 15,0000 रेस्टोरेंट से प्रतिदिन 1.4 मिलियन ऑर्डर प्रति रेस्टोरेंट 10 से अधिक ऑर्डर पर विजिट करता है “जोमैटो के मालिक दीपिंदर गोयल” है।

How to join Zomato delivery boy?

जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बने? – दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप ज़ोमैटो कंपनी में जॉब कैसे कर सकते हैं और (Zomato job vacancy) कैसे आप जोमैटो डिलीवर बॉय बन सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Zomato partner kaise bane photo
Zomato partner kaise bane image

How to join Zomato – जोमैटो डिलीवर कंपनी में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको जोमैटो में जॉइनिंग करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप इसके अंतर्गत जॉब कर सकते हैं इसमें आप दो तरीके से जॉब कर सकते हैं।

Zomato mein job timing : इस ऑनलाइन डिलीवरी जॉब में दो प्रकार की टाइमिंग दी जाती है।

1 • फुल टाइम जॉब – अगर आप पूरे दिन भर फ्री हो तो आप इसे फुल टाइम कर सकते हो.
2 • पार्ट टाइम – Zomato mein part time job यदि आप दिन में कुछ और काम करते हैं या फिर किसी अन्य डिपार्टमेंट में काम करते हैं और इसे एक पार्ट टाइम के लिए करना चाहते है तो आप कुछ घंटे तक इसे कर सकते है तो आप इसमें पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

Zomato job apply kaise kare | Zomato mein job Kaise Paye? :

जोमैटो में जॉइनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? –
जोमैटो में आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से जॉब कर सकते हैं मैं आपको कुछ आसान तरीको से बताऊंगा की आपको ऑनलाइन कैसे जॉइनिंग करनी है और ऑफलाइन आपको कैसे जॉइनिंग करनी है।

जो भी आपको दोनों में से बेस्ट लगे आप उस माध्यम से अपनी जॉइनिंग कर सकते हो अब हम जानते हैं कि आप यदि जोमैटो में जॉइनिंग करना चाहते हैं तो आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Zomato partner kaise bane : how to join Zomato delivery boy | Zomato job 

Zomato Mein kam karne ke liye kya-kya document chaiye? :

जोमैटो में जॉइनिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – सबसे पहले हम बात करते हैं व्हीकल या वहांन की, व्हीकल में आपके पास या तो स्कूटी होनी चाहिए या बाइक होनी चाहिए या फिर आपके पास साइकिल होनी चाहिए तीनों व्हीकल में से आपके पास कुछ ना कुछ होना जरूरी है।

अगर आपके पास बाइक है या स्कूटी है तो इन दोनों की आपके पास आरसी होनी चाहिए और आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है। 

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप लर्निंग लाइसेंस भी बनाने के लिए दे सकते हो लेकिन लर्निंग देने के बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस DL अपडेट करना पड़ेगा कुछ दिन या महीने के बाद। यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस पहले से है तो बेस्ट है उसे आपको अपडेट करने की जरूरत नहीं है

उसके बाद यदि आपके पास ना तो स्कूटी है और ना ही बाइक है तो आप इसे साइकिल से भी ज्वाइन कर सकते हैं।

साइकिल के लिए आपको किसी आरसी की जरूरत नहीं है और ना ही आपको किसी लाइसेंस की जरूरत होगी। अब हम बात करते हैं आवश्यक डॉक्यूमेंट की जोमैटो में जॉब करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

• आवश्यक दस्तावेज में सबसे पहले आपके पास आपका एजुकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए जिससे पता चलता है कि आप कितने पढ़े लिखे हो जैसे आप 10th पास, 12th पास हो या ग्रेजुएट हो इसका सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए।

• उसके बाद आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए यदि आपके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने फैमिली में से अपने पापा-मम्मी या अपने भाई-बहन का अकाउंट नंबर लगा सकते हैं इस अकाउंट के अंदर ही आपकी सैलरी आएगी।

• आपके पास आपका पैन कार्ड तथा आधार कार्ड होना चाहिए.
• जोमाटो में जॉब करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और आपको इसे अच्छी तरह से चलाना भी आना चाहिए।

• तथा आपके पास एक पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसे आप इस एंड्राइड मोबाइल में use करोगे और आपके मोबाइल में हर वक्त इंटरनेट होना चाहिए क्योंकि दोस्तों जो आपका मोबाइल नंबर होगा वही आपकी जोमाटो आईडी होगी और इसी मोबाइल नंबर पर जोमाटो वाले आपको आपकी आईडी बना कर देंगे तो यह थे आपके आवश्यक दस्तावेज जिन्हे आप अच्छे से जमा कर लें।

इसके बाद कंपनी आपसे 15 सौ रुपए स्टार्टिंग में जमा के रूप में लेती है आपकी सिक्योरिटी के तौर पर अगर आपके पास ₹1500 नहीं है तो स्टार्टिंग में आप ₹500 जमा करके अपने हजार रुपए सैलरी से भी कटा सकते है जितने आपके रुपए बचेंगे उतना आपकी सैलरी से ऑटोमेटिक कट जाएंगे यह रुपए आपको बाद में मिल जाते हैं जब आप कंपनी को छोड़ोगे या कंपनी से लीव करोगे।

Zomato partner kaise bane : how to join Zomato delivery boy | Zomato job

Zomato delivery boy job online apply? :

जोमैटो में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – तो दोस्तों आपको जोमाटो की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑनलाइन फार्म प्राप्त होगा जिसे आपको ऑनलाइन अपने लैपटॉप या मोबाइल से घर पर ही भरना होगा।

जब दोस्तों आप अपने फोन पर इसे ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए फीलप करोगे तो आपको ज़ोमैटो डिलीवरी एप्लीकेशन (Zomato delivery app) को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा जो कि आपको अपने फोन में ही डाउनलोड करनी होगी।

क्योंकि वह जोमैटो डिलीवरी एप (Zomato delivery app) ही वहां ऐप है जिसमें आपके ऑर्डर्स आएंगे जिसमें आप अपने कस्टमर के आर्डर को डिलीवर करोगे इसलिए आप इस फॉर्म को अपने फोन में ही फिलप करें।

Zomato job apply kaise kare? :

जोमैटो में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें – नीचे दिए गए चरणों को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

• सर्वप्रथम अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।

• उसके बाद आपको अपने सर्च बॉक्स में टाइप करना है zomato.runnr.in इस वेबसाइट को सर्च करने के बाद आपके सामने ज़ोमैटो की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।

• जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे आप डायरेक्ट ज़ोमैटो के नई पेज पर आ जाओगे अब इसे नीचे की ओर स्लाइड करें और नीचे कुछ महत्वपूर्ण इनफॉरमेशन लिखी गई है ऑनलाइन डिलीवरी के बारे में उसे ध्यान से पढ़ें।

• उसके बाद नीचे की और आपको एक ऑप्शन मिलेगा join us now इस ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे आपके पास एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।

• इसके बाद आपको जनरेट ऑप्शन पर जरूरी इनफॉरमेशन वहां पर अपलोड करनी होगी जैसे नाम, आधार कार्ड, आपके शहर का नाम, मोबाइल नंबर वही आपको enter करना है।

• इसके बाद आप अपनी सिटी का चयन करोगे आप जिस भी शहर में रहते हो अपने आसपास जहां पर भी जॉब करना चाहते हो उस सिटी का नाम डालें।

• इसके बाद व्हीकल के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे कि आपको ऊपर बताया गया है कि आपके पास या तो बाइक होनी चाहिए या साइकिल होनी चाहिए या फिर स्कूटी होनी चाहिए आपके पास जो भी व्हीकल है आप उसके आगे क्लिक करें।

• और अंत में आपको Apply now बटन पर क्लिक करना होगा।

• जैसे ही आप अप्लाई बटन पर क्लिक करोगे आपके पास एक मैसेज आएगा congratulation आपका अप्लाई अप्रूव्ड हो चुका है।

• इसके बाद ऑटोमेटिक रूप से ही आपके पास ऐप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा इसके बाद आपको इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है अभी वह एकदम से ओपन नहीं होगी आप अपनी आईडी को इसमें डालें उसके बाद यह ओपन होगी और जब आपकी जॉइनिंग पूरी हो जाएगी उसके बाद ही आप जोमैटो में अपनी वर्किंग डिलीवरी को शुरू कर सकते है।

Zomato partner kaise bane : how to join Zomato delivery boy | Zomato app

Zomato delivery boy job offline apply?:

जोमैटो में ऑफलाइन जॉइनिंग कैसे कर सकते है? – ऑफलाइन में जॉइनिंग करने के लिए आपको सबसे पहले पता करना है कि आपके शहर में आपका सबसे पास ज़ोमैटो ऑफिस कहां पर है अगर आपको जोमाटो वालों की अपनें आस-पास ऑफिस पता नहीं है तो आप ज़ोमैटो डिलीवर बॉय से (Zomato job contact number) पता कर सकते हैं।

आप उनसे मिल सकते हो और उनसे पूछ सकते हो कि जोमैटो का ऑफिस कहां है वह आपको आसानी से बता देंगे। उसके बाद आपको सीधे जोमैटो ऑफिस में विजिट करना है क्योंकि दोस्तों वहां पर आए दिन रिक्वायर्ड चलती रहती है जब भी आप ऑफिस में जाओगे तो आपको वहां पर रिक्वायर्ड जरूर मिलेगी ऑफिस में जाने के बाद आपको ऑफिस में छोटा सा इंटरव्यू देना होगा।

इंटरव्यू के बाद आपके आवश्यक डॉक्यूमेंट वहीं पर ऑनलाइन फॉर्म फिल किया जाएगा और आपकी जॉइनिंग आपके 1 घंटे के अंदर हो जाएगी। उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होगी और आपको एक बैग और एक शर्ट दी जाएगी ट्रेनिंग में आपको बताया जाएगा कि यदि आप फुल टाइम काम करोगे तो आपको कितनी सैलरी मिलेगी और पार्ट टाइम करने पर आपको पर ऑर्डर सैलरी कितनी मिलेगी और ट्रेंनिंग में यह भी बताया जाएगा कैसे आपको ऑर्डर डिलीवर करना है कैसे ऑर्डर पिक करना है कस्टमर से आपको कैसे बात करनी है कस्टमर को आपको क्या-क्या बोलना है।

यह सब जरूरी जानकारी आपको ट्रेनिंग के टाइम पर बताई जाएगी और इसके बाद आप ज़ोमैटो में काम करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाओगे।ऑनलाइन जॉइनिंग करने के बाद जो भी आपके आस-पास जोमैटो का टीम लीडर होगा आपकी नियर लोकेशन पर वह आपको कॉल करेगा और वह आपका इंटरव्यू लेगा और आपके आसपास जो भी जोमैटो का नियर में ऑफिस होगा।

वहां पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगा हो सके तो वह आपके मोबाइल के माध्यम से ही आपका इंटरव्यू लें आपके डॉक्यूमेंट भी मंगवा लें जैसे एजुकेशन क्वालीफिकेशन, आधार कार्ड यानी कि आपको अपने बैंक, आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल शेयर करनी पड़ेगी।

अपने नियर की सिटी के टीम लीडर के पास यह काम वह ऑनलाइन भी कर सकता है उसके बाद यदि आपका टीम लीडर आपके ऑफिस आने को कहे तो आप अपने पास अपने डॉक्यूमेंट लेकर वहां जरूर जाएं।

Zomato delivery boy salary :

जोमैटो डिलीवर बॉय की सैलरी कितनी होती है? – वैसे तो ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है इस जॉब में आप जितने ऑर्डर डिलीवर करोगे आपको कंपनी उतना इंसेंटिव देगी और पर आर्डर का पैसा देगी जो कि आपकी प्रतिदिन काफी अच्छी इनकम हो जाती है।

यदि आप बड़े शहर में काम करते हो तो आप दिल्ली में रोज 15 से लेकर के 30 पिक डिलीवर करते हो तो यानी कि आपके प्रतिदिन ₹1000 से ₹1200 रूपये आराम से बन जाएंगे और जिस समय यह कंपनी शुरुआत में लांच हुई थी।

उस समय आपको 15 से 30 ऑर्डर के 1500 से ₹2000 तक आसानी से बन जाते थे इसमें आपका जितना भी व्हीकल अमाउंट बनेगा वह आपके अकाउंट में पेमेंट कर दी जाएगी।

Zomato job work from home – जैसे कि आप महीने में चार सप्ताह होते हैं प्रत्येक सप्ताह की पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी या आप इसे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल भी कर सकते हैं।

Zomato partner kaise bane : how to join Zomato delivery boy | Zomato app

How to join Zomato as a restaurant | zomato partner kaise bane :

जोमाटो रेस्टोरेंट कैसे शुरू करें?- zomato partner kaise bane तो दोस्तों जोमाटो में रेस्टोरेंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक अच्छा नाम चुनना होगा जो एक रेस्टोरेंट जैसी फील दे उसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट को जोमाटो पर रजिस्टर करना होगा और आपको अपने रेस्टोरेंट के लिए एफएसएसएआई (fssai) का लाइसेंस होना अति आवश्यक है इसके बाद आप अपने रेस्टोरेंट को जोमैटो के साथ रजिस्टर कर सकते हैं।

Zomato delivery boys salary per month?

जोमाटो राइडर प्रतिदिन का कितना कमाते हैं? – क्या आप जानते हैं कि जोमाटो राइडर प्रतिदिन कितना कमाते हैं क्या आपको पता है कि जब जोमैटो राइडर एक ऑर्डर होटल या रेस्टोरेंट या पिज़्ज़ा शॉप से पिक करता है और कस्टमर की लोकेशन पर जाता है।

जोमैटो का ऑर्डर देने तो यह एक काम करने पर जोमैटो कंपनी बॉय को कितना पैसा देती है सबसे पहले दोस्तों मैं जोमैटो की अर्निंग की बात कर लेता हूं तो जोमैटो में प्रतिदिन अर्निंग कितना करते हैं।

How to join Zomato for business | zomato partner kaise bane? :

सबसे पहले आपको जोमैटो के साथ जितने भी होटल टाइप करे हुए हैं आपको उनके आस-पास रहना होता है जैसे ही आपके पास एंड्रॉयड एप्लीकेशन में जोमैटो का कोई आर्डर आता है आपको तुरंत उसको लेने के लिए जाना पड़ता है जहां से वह आर्डर आपके पास आया है।

यह छोटे रेस्टोरेंट फूड शॉप, होटल कुछ भी हो सकता है। जो भी जोमैटो से टाइप है और वहां से आपको ऑर्डर पिक करना पड़ता है और कस्टमर ने जिस जगह वह मंगवाया है 2 किलोमीटर, 100मीटर, 200 मीटर 500 मी या फिर 1 किलोमीटर यह 10 किलोमीटर या 15 किलोमीटर तक भी आपको जाना पड़ सकता है

जितने भी आर्डर हो दूर का हो या पास का हो यदि आपके पास का आर्डर है तो कंपनी आपको उस आर्डर का ₹20 से लेकर के ₹35 तक आपको पैसा देती है अगर वही ऑर्डर 10 किलोमीटर से ऊपर का है तो कंपनी उस आर्डर का आपको डिस्टेंस का पैसा भी देती है कंपनी इसी आर्डर का आपको ₹30 से ₹70 तक देती है।

छोटे शहर में जोमैटो का पैसा थोड़ा कम मिलता है लेकिन यदि आप बड़ी सिटी दिल्ली बेंगलुरु जैसी सिटी में काम करते हो तो वहां पर आपको पर आर्डर का थोड़ा ज्यादा पैसा मिलता है।

Zomato delivery boy salary par day :

जोमैटो में फूल शिफ्ट पर काम करने में कितना पैसा मिलता है – वैसे मैं आपको बता दूं कि जोमैटो की फुल शिफ्ट 10 घंटे की होती है तो यदि आप बड़े शहर में काम करते हो तो आप दिल्ली का 15 से लेकर के 30 पिकअप दिल्ली का डिलीवर करते हो तो यानी कि आपका प्रतिदिन हजार से ₹1200 आराम से बन जाएंगे।
आज की तारीख में और जिस समय यह कंपनी शुरुआत में लांच हुई थी उसे समय ही आपको 15 से 30 ऑर्डर के 1500 से ₹2000 तक आसानी से बन जाते थे जिसके अंदर लॉन्ग डिस्टेंस के ऑर्डर भी है और स्मॉल डिस्टेंस के ऑर्डर भी है।

ZOMATO FAQ :

1• जोमैटो में डिलीवरी बॉय की monthly सैलरी कितनी है?
उत्तर – आज के समय में बहुत सारे लोग जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हैं और इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि वह लगभग महीने का 25 से ₹30000 हजार रूपये कमाते हैं।

 

2• जोमाटो में एक दिन की कमाई कितनी होती है?
उत्तर – रोज 15 से 30 डिलीवरी पिक करने पर 12 से ₹1500 सौ आसानी से बन जाते हैं.

3 • What is the CEO of Zomato? | जोमैटो का मालिक कौन है
उत्तर – जोमाटो का मालिक दीपिंदर गोयल है सूत्रों के अनुसार जोमैटो के संस्थापक और CEO की कुल संपत्ति 2570 करोड रुपए है.

4 • ज़ोमैटो में कितने कर्मचारी कार्य करते हैं?
उत्तर – ज़ोमैटो कंपनी लगभग 5,000 से अधिक टीम सदस्य और 3.5 लाख डिलीवरी बॉय तथा रेस्टोरेंट के साथ काम करता है।

5 • ज़ोमैटो का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – ZOMATO का पूरा नाम “जोमाटो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड” है यह एक प्राइवेट कंपनी है।

6 • जोमैटो कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर – इस गैर सरकारी कंपनी जिसे 18 जनवरी 2010 को निगमित किया गया था।

7 • जोमैटो में मंथली कितनी होती है?
उत्तर – 18 से 20000 प्रति महीना

8 • ज़ोमैटो का रोजाना कितने ऑर्डर आते हैं?
उत्तर – ज़ोमैटो पूरे भारत में 15,0000 रेस्टोरेंट से प्रतिदिन 1.4 मिलियन ऑर्डर प्रति रेस्टोरेंट 10 से अधिक ऑर्डर पर विजिट करता है।

9 • जोमैटो में सबसे सस्ता फूड क्या है?
उत्तर – जोमैटो में सबसे शुरुआती लेवल की सस्ती डिलीवरी ₹89 से होने जा रही है।

10 • zomato partner kaise bane और जोमाटो के साथ रेस्टोरेंट कैसे शुरू करें?
उत्तर – zomato partner के साथ रेस्टोरेंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक अच्छा नाम चुनना होगा जो एक रेस्टोरेंट जैसी फील दे उसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट को जोमाटो पर रजिस्टर करना होगा और आपको अपने रेस्टोरेंट के लिए एफएसएसएआई (fssai) का लाइसेंस होना अति आवश्यक है इसके बाद आप अपने रेस्टोरेंट को जोमैटो के साथ रजिस्टर कर सकते हैं।

11 • zomato customer care number kya hai?
उत्तर – zomato customer care number 912262327777 hai ।

12 • zomato share price?
उत्तर – जोमाटो का शेयर प्राइस वर्तमान में 195.40 रूपये है।

 

👉 Read More :

 

🔺Work from home jobs for student : मोबाइल से घर बैठे कमाओ दिन के 1000 से 2000 रुपए तक

🔺संपूर्ण जानकारी के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें 

 

Share This Article
Leave a comment